couple jumped into the river, fisherman slapped them : सुल्तानपुर। अक्सर हम देखते हैं कि अपनी जिंदगी से किसी न किसी कारण से नाराज होकर लोग आत्महत्या कर लेते हैं। आत्महत्या के कारण अनगिनता हैं लेकिन परिणाम सबका एक ही होता है और यह कि उनका जीवन समाप्त हो जाता है साथ ही उनके परिजन और शुभचिंतकों के जिंदगी भर का गम मिल जाता है।
सोशल मीडिया का प्रसार होने के बाद ऐसे तमाम वीडियो भी हमारे सामने आते रहते हैं जिसमें लोग आत्महत्या करके अपना जीवन समाप्त कर लेते हैं और साथ में कई लोगों का भी जीवन जीना मुश्किल कर देते हैं।
इसी बीच एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें एक युवक और युवती आत्महत्या करने के लिए एक नदी से छलांग लगा देते हैं। लेकिन वहां पर मौजूद मछुआरे उनको बचा लेते हैं लेकिन इस वीडियो में जो सबसे हैरान करने वाली बात है। वह यह है कि मुछआरे युवक को बचाने के बाद उसकी थप्पड़ों से पिटाई कर देता है। अब यह वीडिये सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।
In Sultanpur UP A boy and a girl jumped into the river to d!e but were saved by some fellow fishermen,After this the fisherman cured the lover’s love disease by giving him three strong Slaps
pic.twitter.com/BE3kqOs8Sq— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) June 15, 2024
बलात्कार का मामला दर्ज नहीं होने पर धरने पर बैठी…
10 hours agoलखनऊ में सिनेमाघर में फिल्म देखने के दौरान झड़प, छह…
11 hours ago