फांसी के फंदे से लटके मिले प्रेमी युगल के शव

फांसी के फंदे से लटके मिले प्रेमी युगल के शव

फांसी के फंदे से लटके मिले प्रेमी युगल के शव
Modified Date: July 26, 2023 / 05:56 pm IST
Published Date: July 26, 2023 5:56 pm IST

हरदोई (उत्तर प्रदेश), 26 जुलाई (भाषा) जिले के बिलग्राम क्षेत्र में बुधवार को एक प्रेमी युगल के शव पेड़ पर फंदे से लटके हुए मिले। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि बिलग्राम के महसोनामऊ गांव में रघुनाथ नामक व्यक्ति के खेत में लगे नीम के पेड़ पर एक युवक और युवती के शव फंदे से लटके हुए मिले। उन्होंने बताया कि सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने दोनों शवों को नीचे उतरवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान अनूप (22) और रुचि (20) के रूप में हुई है।

 ⁠

द्विवेदी ने बताया कि दोनों प्रेमी युगल थे लेकिन उनके परिजन इस संबंध के खिलाफ थे।

भाषा सं. सलीम अर्पणा

अर्पणा


लेखक के बारे में