बिजनौर (उप्र), 17 फरवरी (भाषा) बिजनौर जिले के नूरपुर क्षेत्र में एक प्रेमी जोड़े ने कथित तौर पर जहर निगल कर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
नूरपुर थाने के प्रभारी रवींद्र कुमार ने बताया कि पिपला जागीर गांव के निवासी सौरभ (28) और खुशबू (26) रविवार रात एक ईंट भट्टे के पास बेहोशी की हालत में मिले।
उन्होंने बताया कि इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां सोमवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि दोनों पहले से शादीशुदा थे और पिछले दो साल से उनके बीच प्रेम प्रसंग था। उसने बताया कि वे हरिद्वार के रोशनाबाद में रह रहे थे।
कुमार ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
भाषा सं. सलीम खारी
खारी