कौशांबी में अदालत से फरार दोष सिद्ध बंदी गिरफ्तार
कौशांबी में अदालत से फरार दोष सिद्ध बंदी गिरफ्तार
कौशांबी(उप्र), 29 अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिला न्यायालय से फरार एक दोष सिद्ध बंदी को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
कौशांबी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) हेमराज मीणा ने शनिवार को बताया कि जिला कारागार कौशांबी से जिला एवं सत्र न्यायालय कौशांबी में पेशी पर आया पिपरी थाना क्षेत्र के गांजा गांव निवासी दोष सिद्ध बंदी संतोष कुमार भारतीय शुक्रवार की शाम भीड़-भाड़ का फायदा उठाकर अदालत से फरार हो गया।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में मंझनपुर थाना में मामला पंजीकृत किया गया। एसपी ने बताया कि आज मुखबिर की सूचना पर फरार बंदी को सैनी थाना इलाके के ग्राम कोरिया से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और विधिक कार्रवाई के पश्चात उसे न्यायालय भेजा गया है।
भाषा सं आनन्द रंजन
रंजन

Facebook



