Ram Mandir Ayodhya: राम मंदिर के दूसरे फ्लोर का निर्माण कार्य हुआ शुरू, इतने समय में पूरा होगा काम

Ram Mandir Ayodhya: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में स्थित राम मंदिर के द्वितीय तल यानी सेकंड फ्लोर का निर्माण शुरू चुका है।

  •  
  • Publish Date - May 29, 2024 / 12:28 PM IST,
    Updated On - May 29, 2024 / 12:28 PM IST

अयोध्या : Ram Mandir Ayodhya: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में स्थित राम मंदिर के द्वितीय तल यानी सेकंड फ्लोर का निर्माण शुरू चुका है। राम मंदिर का दूसरा फ्लोर 7 महीनों में बनकर तैयार हो जाएगा। मंदिर के सेकेंड फ्लोर पर अभी शिलाओं का संयोजन चल रहा है। इसका निर्माण कार्य पूरा होने के बाद मंदिर के मुख्य शिखर का निर्माण शुरू होगा। इसकी जानकारी राम मंदिर निर्माण से जुड़ी कार्यदायी संस्था के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी है।

यह भी पढ़ें : Jabalpur To Mumbai Flight: अब जबलपुर से मुंबई के लिए सफर करना हुआ और भी आसान! इस दिन से शुरू होगी फ्लाइट सेवा 

4 महीने में हुआ था प्रथम तल का निर्माण

 Ram Mandir Ayodhya: उन्होंने बताया कि रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के तुरंत बाद प्रथम तल का निर्माण शुरू हुआ था, जो सिर्फ 4 महीने में ही बन कर तैयार हो गया। मंदिर निर्माण समिति की मानीटरिंग व संयोजन की वजह से निर्माण कार्य में एक बार फिर से तेजी आई है।

यह भी पढ़ें : MP Nursing Scam: 73 डिफिसिएंट नर्सिंग कॉलेज को डेडलाइन जारी, नहीं किया ये काम तो जाएगी मान्यता… 

दिसंबर 2024 से पहले पूरा होगा दूसरे फ्लोर का काम

Ram Mandir Ayodhya:  इस समय मंदिर का सेकेंड फ्लोर बनना शुरू हो गया है, जो दिसंबर 2024 से पहले पूरा हो जाएगा। इसके बाद मंदिर की उंचाई 161 फीट हो जाएगी। मंदिर के भूतल पर 166 स्तंभ हैं। प्रथम तल पर 144 स्तंभ हैं और द्वितीय तल 82 स्तंभों पर अवस्थित होगा। राम मंदिर में नृत्य मंडप, रंग मंडप, गुण मंडप, भजन मंडप और प्रार्थना मंडप होंगे। मंदिर में कुल 46 कपाट लगने हैं। इनमें भूतल पर 18 स्वर्ण जटित कपाट लगाए जा चुके हैं।

इस बार देश में किसकी बनेगी सरकार? पीएम के तौर पर कौन है आपकी पसंद? आप भी दें अपनी राय IBC24 के एग्जिट पोल सर्वे में…

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp