CM Yogi on Emergency: कांग्रेस को मांगनी चाहिए माफी, आपातकाल की बरसी पर बोले सीएम योगी

CM Yogi on Emergency: सीएम योगी ने अपने कहा कि, भारत के संसदीय लोकतंत्र का एक काला अध्याय ठीक 50 वर्ष पहले आज ही के दिन देर रात को

  •  
  • Publish Date - June 25, 2024 / 01:44 PM IST,
    Updated On - June 25, 2024 / 01:44 PM IST

लखनऊ : CM Yogi on Emergency: आपातकाल के 50 साल पूरे हो गए हैं। आपातकाल की बरसी पर आज भाजपा देशभर में काला दिवस मना रही है। भाजपा के तमाम दिग्गज ननेताओं ने आपातकाल को लेकर बड़े बयान दिए हैं और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। इस कड़ी में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आपातकाल के 50 साल पूरे होने पर कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है।

यह भी पढ़ें : T20World Cup Cricket News: टीम के विश्वकप के बाहर होते ही ख़त्म हुआ इस तूफ़ानी बल्लेबाज का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर.. पहले ही कर दिया था संन्यास का ऐलान..

सीएम योगी ने कही ये बात

CM Yogi on Emergency: सीएम योगी ने अपने कहा कि, भारत के संसदीय लोकतंत्र का एक काला अध्याय ठीक 50 वर्ष पहले आज ही के दिन देर रात को घटित हुआ था, जब तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने भारत के संविधान का गला घोंटकर लोकतंत्र को पूरी तरह से समाप्त करने की साजिश रची थी। इंदिरा गांधी के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने 25 जून 1975 की रात के अंधेरे में भारत के लोकतंत्र को नष्ट करने की कोशिश की। उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी, मोरारजी देसाई, जयप्रकाश नारायण, लालकृष्ण आडवाणी और सभी विपक्षी दलों के नेताओं को जेल में बंद करके लोकतंत्र का पूरी तरह से गला घोंटने की कोशिश की। 50 साल बाद कांग्रेस में चेहरे तो बदल गए होंगे, लेकिन उनका चरित्र और उनके हाव-भाव वही हैं, जो 1975 में दिखे थे।कांग्रेस और उनके सहयोगियों को देश की जनता कभी माफी नहीं करेगी. उन्हें आज के दिन माफी मांगनी चाहिए।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp