विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में राहुल गांधी को मंच पर जगह नहीं देने की योजना: कांग्रेस

विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में राहुल गांधी को मंच पर जगह नहीं देने की योजना: कांग्रेस

  •  
  • Publish Date - December 5, 2024 / 07:41 PM IST,
    Updated On - December 5, 2024 / 07:41 PM IST

अमेठी, पांच दिसंबर (भाषा) कांग्रेस की अमेठी जिला इकाई ने फुरसतगंज स्थित राजीव गांधी राष्ट्रीय विमानन विश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षांत समारोह में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी व अमेठी से सांसद किशोरीलाल शर्मा को मंच पर जगह नहीं देने की योजना बनाये जाने का आरोप लगाया और कहा कि यह सब केन्द्र सरकार के इशारे पर हो रहा है।

वहीं विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि राहुल और किशोरी लाल शर्मा ने कार्यक्रम में आने को लेकर रजामंदी नहीं दी है।

विश्वविद्यालय के मुताबिक, अगर वे आते हैं तो उन्हें उचित सम्मान दिया जाएगा।

सांसद शर्मा के कार्यालय प्रभारी बृजेश तिवारी ने बृहस्पतिवार को ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, “सात दिसंबर को राजीव गांधी राष्ट्रीय विमानन विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में राहुल गांधी और किशोरी लाल शर्मा को आमंत्रित किया गया है लेकिन दोनों नेताओं को मंच के बजाय मंच के सामने पहली पंक्ति में बैठाने की योजना बनाई गई है। यह नेता प्रतिपक्ष और सांसद का अपमान है। यह सब केद्र सरकार के इशारे पर हो रहा है।”

उन्होंने कहा, “केंद्रीय नागर विमानन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू को कार्यक्रम का मुख्य अतिथि बनाया गया है। केंद्र सरकार के इशारे पर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और अमेठी से सांसद किशोरी लाल शर्मा को मंच पर बैठाने के बजाय सामने पहली पंक्ति में बैठाने की योजना है।”

राजीव गांधी नगर विमानन विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. बीएन सिंह ने इस बीच संवाददाताओं को बताया, “सात दिसंबर को दीक्षांत समारोह में राहुल गांधी और शर्मा को आमंत्रित किया गया है लेकिन उनकी तरफ से अब तक स्वीकृत नहीं मिली है। अगर वे आते हैं तो उन्हें उचित सम्मान मिलेगा।”

उन्होंने बताया, “यह संस्थान का कार्यक्रम है। कोई सार्वजनिक या राजनीतिक कार्यक्रम नहीं है। इसमें आमंत्रित सभी लोगों को पूरा सम्मान दिया जाएगा।”

कांग्रेस की जिला इकाई के अध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने दावा किया कि राजीव गांधी राष्ट्रीय विमानन विश्वविद्यालय की स्थापना वर्ष 2013 में राहुल गांधी के ही प्रयासों पर हुई थी।

उन्होंने कहा कि अमेठी से कांग्रेस सांसद किशोरीलाल शर्मा ने कुछ माह पहले ही सदन में विमानन विश्वविद्यालय में व्याप्त समस्याओं को उठाया था, जिसके बाद संस्थान के कार्य में प्रगति हुई और नये कुलपति की नियुक्ति भी तत्काल कर दी गयी।

सिंघल ने आरोप लगाया कि केन्द्र सरकार द्वारा अमेठी की जनता के प्रति लगातार सौतेला व्यवहार किये जाने के कारण राजीव गांधी राष्ट्रीय विमानन विश्वविद्यालय के जिम्मेदार अधिकारी भी दीक्षांत समारोह में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और क्षेत्रीय सांसद किशोरी लाल शर्मा के प्रोटोकाल का पालन नहीं कर रहे हैं।

उन्होंने दावा किया कि यह सांसद ही नहीं बल्कि अमेठी के जन-जन का अपमान है।

सांसद किशोरी लाल शर्मा के कार्यालय प्रभारी बृजेश तिवारी ने बताया कि उन्होंने जब विमानन विश्वविद्यालय के अधिकारियों से सम्पर्क किया तो उन्हें बताया गया कि नेता प्रतिपक्ष और क्षेत्रीय सांसद को कार्यक्रम के मंच पर जगह नहीं मिलेगी लेकिन वे प्रथम पंक्ति में बैठ सकते हैं।

उन्होंने विश्वविद्यालय के अधिकारियों के खिलाफ लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने के आरोप में कार्रवाई की मांग की।

भाषा सं. सलीम जितेंद्र

जितेंद्र