लखनऊ: कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच एक बार फिर से तलवार खींचती नजर आ रही है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस के बड़े नेता और कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने समाजवादी पार्टी के मुखिया और पूर्व सीएम अखिलेश यादव पर जोरदार निशाना साधा है। उन्होंने यादव को रामद्रोही और हिन्दू द्रोही बताया है। आचार्य प्रमोद ने साफ़ किया है कि अखिलेश यादव इण्डिया गठबंधन ही नहीं बल्कि किसी भी गठबंधन का हिस्सा नहीं है। उनके नेता स्वामी प्रसाद मौर्या ने अखिलेश की सुपारी ले ली है। उन्हें एक भी हिन्दू का वोट नहीं मिलेगा।
एक टीवी चैनल के रिपोर्टर से हुई बातचीत में उनसे जब पूछा गया कि वह लगातार पीएम मोदी की तारीफ़ कर रहे है इसे क्या समझा जाएँ? इस पर आचार्य ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी सिर्फ बीजेपी की ही नहीं बल्कि उनके भी है, वह देश के प्रधानमंत्री है।
गौरतलब है कि आचार्य प्रमोद पिछले कुछ समय से कांग्रेस की विचारधारा को लेकर बेहद मुखर है। वह पार्टी को कई मौकों पर चेतावनी देते रहे है। पिछले दिनों विधानसभा चुनाव में मिली हार के पीछे भी उन्होंने कांग्रेस के सनातन विरोधी होने और वामपंथी नेताओं को बताया था। आचार्य का कहना है कि कांग्रेस में कुछ ऐसे लोगों का कब्ज़ा हो गया है जो हिन्दू विरोधी है और ऐसे में पार्टी 2024 में चुनाव जीत जाएँ यह मुश्किल है। आचार्य ने इण्डिया गठबंधन को लेकर यह वकालत भी की है कि राहुल गांधी को पीएम का उम्मीदवार घोषित किया जाएँ। बिना कांग्रेस कोई भी गठबंधन भाजपा या पीएम मोदी को टक्कर नहीं दे सकती।