kya hai purani pension yojna

कांग्रेस ने की पुरानी पेंशन योजना को तुरंत बहाल करने की मांग, बीजेपी पर लगाए ये आरोप…

कांग्रेस ने की पुरानी पेंशन योजना को तुरंत बहाल करने की मांग : Congress demands immediate restoration of old pension scheme, accuses BJP...

Edited By :  
Modified Date: June 27, 2023 / 06:37 PM IST
,
Published Date: June 27, 2023 5:34 pm IST

लखनऊ ।  kya hai purani pension yojna  कांग्रेस ने केन्‍द्र तथा राज्‍य सरकार के कर्मचारियों की पुरानी पेंशन योजना बहाल करने की मांग का समर्थन करते हुए मंगलवार को आरोप लगाया कि कर्मचारियों के हितों की लगातार अनदेखी कर रही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार उन्‍हें राहत देने के पक्ष में नहीं है। कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्‍यक्ष बृजलाल खाबरी ने यहां एक बयान में कहा कि उनकी पार्टी पुरानी पेंशन योजना की बहाली को लेकर केंद्र व राज्य कर्मचारियों द्वारा किये जा रहे आंदोलन का पूरी तरह समर्थन करती है।उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति के बाद सामाजिक सुरक्षा के अधिकार के तहत जीवन यापन का एकमात्र सहारा है; अत: कांग्रेस की मांग है कि इसे अविलंब बहाल किया जाए।खाबरी ने कहा कि कांग्रेस ने पुरानी पेंशन योजना की बहाली को लेकर लगातार सड़क से सदन तक संघर्ष किया है। राजस्थान, छत्तीसगढ और हिमाचल प्रदेश के चुनाव जीतने के तुरन्त बाद पार्टी की सरकार ने पुरानी पेंशन योजना को बहाल कर सेवानिवृत्त कर्मचारियों को राहत देने का कार्य किया। उन्होंने सवाल किया कि अगर कांग्रेस शासित राज्यों राजस्थान, छत्तीसगढ़ और हिमांचल प्रदेश में पुरानी पेंशन योजना बहाल हो सकती है तो केन्द्र सरकार और उत्तर प्रदेश सहित भाजपा शासित प्रदेशों में क्यों नहीं?

read more: इन तीन राशियों के जातकों की खुलने जा रही है किस्मत, बन रहा केंद्रीय त्रिकोण राजयोग, हो जाएंगे मालामाल 

खाबरी ने कहा कि विगत 21 मार्च को पुरानी पेंशन व्यवस्था की बहाली के लिए सैकड़ों विभागों एवं संगठनों के कर्मचारियों ने कड़ी धूप और गर्मी के बीच हर जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया लेकिन जनविरोधी भाजपा सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंगी।उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार कर्मचारियों के हितों की अनदेखी कर रही है, वह उन्हें राहत देने के पक्ष में नहीं है जबकि कर्मचारियों की मांग है कि जिस प्रकार से कांग्रेस शासित राजस्थान, छत्तीसगढ़, एवं हिमाचल प्रदेश में पुरानी पेंशन बहाल की गई है उसी प्रकार यहां भी यह बहाल की जाए।

read more : बुधवार को होगी शिवराज कैबिनेट की बैठक, कई अहम प्रस्तावों पर लगेगी मुहर 

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा कर्मचारियों की सामाजिक सुरक्षा और उनके हितों की विरोधी साबित हुई है। उन्होंने आरोप लगाया कि केन्द्र और प्रदेश की भाजपा सरकारे सामाजिक न्याय और सामाजिक सुरक्षा के अधिकार का हनन करने में जुटी हुई है। गौरतलब है कि केन्‍द्र तथा राज्‍य सरकार के कर्मचारी पुरानी पेंशन योजना की बहाली के लिये ‘पुरानी पेंशन योजना बहाली संयुक्‍त मंच’ के बैनर तले लगातार संघर्ष कर रहे हैं। इस आंदोलन के तहत प्रदेश के 55 जिलों में पेंशन रथयात्रा निकाली जा चुकी है। कर्मचारी नेता आगामी लोकसभा चुनाव में भी पुरानी पेंशन योजना को बड़ा मुद्दा बनाने की कोशिश कर रहे हैं।

read more :  छत्तीसगढ़ में उपजाऊ जमीन होने के बाबजूद फायदा नहीं मिला, पीएम मोदी की सभा में पहुंचे कार्यकर्ता ने पूछा सवाल 

 
Flowers