उप्र: आपातकालीन चिकित्सा, ट्रॉमा, आपदा प्रतिक्रिया के मुद्दों पर केंद्रित होगा ‘‘कॉमेट-25’’ सम्मेलन

उप्र: आपातकालीन चिकित्सा, ट्रॉमा, आपदा प्रतिक्रिया के मुद्दों पर केंद्रित होगा ‘‘कॉमेट-25’’ सम्मेलन

उप्र: आपातकालीन चिकित्सा, ट्रॉमा, आपदा प्रतिक्रिया के मुद्दों पर केंद्रित होगा ‘‘कॉमेट-25’’ सम्मेलन
Modified Date: April 10, 2025 / 10:14 pm IST
Published Date: April 10, 2025 10:14 pm IST

लखनऊ, 10 अप्रैल (भाषा) उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार से एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन ‘‘कॉमेट-25’’ (कॉन्क्लेव ऑफ मेडिकल इमरजेंसी एंड ट्रॉमा) का आयोजन किया जा रहा है। सम्मेलन आपातकालीन चिकित्सा, ट्रॉमा और आपदा प्रतिक्रिया के मुद्दों पर केंद्रित होगा। आधिकारिक बयान से यह जानकारी मिली।

बयान के अनुसार, सम्मेलन उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं में क्रांति लाने के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के व्यापक दृष्टिकोण के अनुरूप है।

‘‘कॉमेट-25’’ के संचालक डॉ. लोकेंद्र गुप्ता ने बताया कि सम्मेलन 11 अप्रैल से शुरू होगा और तीन दिन तक चलेगा।

 ⁠

सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं को मजबूत करना और विभिन्न सरकारी एवं निजी क्षेत्रों में चिकित्सा सेवाओं को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत करना है।

सम्मेलन में 500 से अधिक विशेषज्ञ, शासकीय अधिकारी, मीडिया प्रतिनिधि और सार्वजनिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ भाग लेंगे।

इस सम्मेलन का मुख्य विषय ‘गोल्डन आवर’ रखा गया है, जो चिकित्सा आपातकालीन स्थितियों में वह महत्वपूर्ण समय होता है जब त्वरित इलाज से किसी का जीवन बचाया जा सकता है, जैसे कि सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्ति, दिल का दौरा या स्ट्रोक के मरीजों को अगर समय रहते इलाज मिल जाए तो उनकी जान बचाई जा सकती है।

सम्मेलन के पहले दिन 11 अप्रैल को किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) और राम मनोहर लोहिया में विशेषज्ञों द्वारा चिकित्सकों को ‘गोल्डन आवर’ के दौरान क्या करना है, इसका प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके अलावा, 12 और 13 अप्रैल को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में विशेषज्ञ चिकित्सक ‘गोल्डन आवर’ पर चर्चा करेंगे और अपने अनुभव साझा करेंगे।

भाषा जफर सुरभि

सुरभि


लेखक के बारे में