भदोही (उप्र), एक जनवरी (भाषा) प्रयागराज से भदोही लौट रही एक कॉलेज की 21 साल की छात्रा को एक दबंग युवक ने कथित तौर पर बलपूर्वक मोटरसाइकिल पर बैठाकर उसका अपहरण कर लिया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है।
ऊंज थाना के प्रभारी निरीक्षक रमाकांत यादव ने बताया कि भदोही-प्रयागराज की सीमा के पास ऊंज थाना क्षेत्र के एक गाँव की 21 वर्षीय छात्रा प्रयागराज के उर्मिला देवी डिग्री कालेज से एम.ए. की पढाई कर रही है। वह प्रतिदिन की तरह 30 दिसंबर की सुबह निजी बस से कॉलेज गई थी।
यादव ने बताया कि 30 दिसंबर की शाम छह बजे घर लौटते समय जब छात्रा राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर बस से उतरी, तभी घात लगाकर बैठा युवक राजकुमार यादव अचानक उसके सामने आया और छात्रा को जबरदस्ती अपनी मोटरसाइकिल पर बैठाकर वहां से भगा ले गया।
उन्होंने बताया कि मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने युवक का पीछा भी किया, लेकिन तेज़ रफ़्तार से वह वहां से भाग निकला। उसके पिता को कुछ लोगों ने इस घटना की जानकारी दी।
यादव ने बताया इस संबंध में छात्रा के पिता की तहरीर पर आरोपी राजकुमार यादव के खिलाफ बीएनएस की धारा 87 के तहत मंगलवार देर शाम मुकदमा दर्ज किया गया है। युवती को बरामद करने और आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम संभावित जगहों पर दबिश दे रही है।
भाषा सं राजेंद्र नरेश
नरेश