नई दिल्ली। आज पूरा देश विजयदशमी का त्योहार मना रहा है। जगह जगह रामलीला का आयोजन हो रहा है और नवरात्रि की धूम देखने को मिल रही है। इस महापर्व के अवसर पर गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में भी दशहरा की धूम देखने को मिल रही है। इस अवसर पर आज सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ मंदिर पहुंचे हुए हैं। इस दौरान उनका अनोखा अंदाज देखने को मिला है।
दरअसल, आज सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर मंदिर में पूजा अर्चना की। इसके बाद उन्होंने प्रदेशवाशियों आर भक्तों की शुभकामनाएं दी। सीएम योगी के अलावा देश के तमाम दिग्गजों ने दशहरा मनाया है। सीएम योगी की ये तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
उल्लेखनीय है कि गोरक्षपीठाधीश्वर के विशेष परिधान में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परंपरा का अनुसरण किया और विधि विधान से श्रीनाथ जी की पूजा-आराधना की। तत्पश्चात मंदिर में प्रतिष्ठित सभी देव विग्रहों का विशिष्ट पूजन किया। मुख्यमंत्री ने करबद्ध होकर श्रीनाथ जी और सभी देव विग्रहों की परिक्रमा भी की और प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि की प्रार्थना की। इस दौरान नाथपंथ के परंपरागत विशेष वाद्य यंत्र नागफनी, शंख, ढोल, घंट, डमरू की गूंज से पूरा मंदिर परिसर भक्ति भाव में तरंगित होता रहा।