Dussehra 2023: दशहरे पर पूजा अर्चना करने गोरखनाथ मंदिर पहुंचे सीएम योगी, उनका ये खास अंदाज ने खींचा लोगों का ध्यान

Dussehra 2023: दशहरे पर पूजा अर्चना करने गोरखनाथ मंदिर पहुंचे सीएम योगी, उनका ये खास अंदाज ने खींचा लोगों का ध्यान

  •  
  • Publish Date - October 24, 2023 / 03:21 PM IST,
    Updated On - October 24, 2023 / 04:04 PM IST

This browser does not support the video element.

नई दिल्ली। आज पूरा देश विजयदशमी का त्योहार मना रहा है। जगह जगह रामलीला का आयोजन हो रहा है और नवरात्रि की धूम देखने को मिल रही है। इस महापर्व के अवसर पर गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में भी दशहरा की धूम देखने को मिल रही है। इस अवसर पर आज सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ मंदिर पहुंचे हुए हैं। इस दौरान उनका अनोखा अंदाज देखने को मिला है।

Read More: satta matta: ऑनलाइन सट्टेबाजों के खिलाफ पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, क्रिकेट मैच पर हाईटेक सट्टा लगाते 6 सटोरिए गिरफ्तार… 

दरअसल, आज सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर मंदिर में पूजा अर्चना की। इसके बाद उन्होंने प्रदेशवाशियों आर भक्तों की शुभकामनाएं दी। सीएम योगी के अलावा देश के तमाम दिग्गजों ने दशहरा मनाया है। सीएम योगी की ये तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

Read More: CG Vidhansabha Chunav 2023: बीजेपी के बयान पर कुमारी शैलजा का बड़ा पलटवार, जानें उन्होंने क्या कहा 

उल्लेखनीय है कि गोरक्षपीठाधीश्वर के विशेष परिधान में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परंपरा का अनुसरण किया और विधि विधान से श्रीनाथ जी की पूजा-आराधना की। तत्पश्चात मंदिर में प्रतिष्ठित सभी देव विग्रहों का विशिष्ट पूजन किया। मुख्यमंत्री ने करबद्ध होकर श्रीनाथ जी और सभी देव विग्रहों की परिक्रमा भी की और प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि की प्रार्थना की। इस दौरान नाथपंथ के परंपरागत विशेष वाद्य यंत्र नागफनी, शंख, ढोल, घंट, डमरू की गूंज से पूरा मंदिर परिसर भक्ति भाव में तरंगित होता रहा।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें