मुख्यमंत्री योगी ने बाल गंगाधर तिलक एवं चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर श्रद्धांजलि दी

मुख्यमंत्री योगी ने बाल गंगाधर तिलक एवं चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर श्रद्धांजलि दी

  •  
  • Publish Date - July 23, 2024 / 11:22 AM IST,
    Updated On - July 23, 2024 / 11:22 AM IST

लखनऊ, 23 जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महान स्वतंत्रता सेनानी बाल गंगाधर तिलक और आजादी की लड़ाई के नायक चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर मंगलवार को उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।

मुख्यमंत्री योगी ने बाल गंगाधर तिलक को श्रद्धांजलि देते हुए ‘एक्स’ पर लिखा, ”महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, पूर्ण स्वराज्य के लिए ब्रिटिश हुकूमत के विरुद्ध क्रांति की लौ प्रज्वलित करने वाले राष्ट्रवादी चिंतक, ‘लोकमान्य’ बाल गंगाधर तिलक की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि।”

उन्होंने इसी पोस्ट में कहा, ‘‘आपके कालजयी विचार, रचना-संसार और त्यागमय जीवन हम सभी के लिए पथ प्रदर्शक हैं।’’

मुख्यमंत्री ने एक अन्य पोस्ट के जरिए चंद्रशेखर आजाद को श्रद्धांजलि दी।

उन्होंने कहा, ‘‘मां भारती को परतंत्रता की बेड़ियों से मुक्त कराने हेतु अपने प्राणों की आहुति देने वाले महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद को उनकी जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि। भारत माता की सेवा को समर्पित आपका त्यागपूर्ण बलिदानी जीवन असंख्य युवाओं को राष्ट्र सेवा हेतु प्रेरणा प्रदान करता रहेगा।’’

क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद का जन्म उत्तर प्रदेश में 23 जुलाई, 1906 को हुआ था। ‘स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और उसे मैं लेकर रहूंगा’ का नारा देने वाले तिलक का जन्म 23 जुलाई, 1856 को महाराष्ट्र में हुआ था।

भाषा आनन्द पारुल सिम्मी

सिम्मी