Mumbai Terror Attack Anniversary: मुंबई आतंकी हमले के शहीदों को सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि, आतंकवाद के खात्मे के लिए किया एकजुट होने का आह्वान

मुंबई आतंकी हमले के शहीदों को सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि, CM Yogi paid tribute to the martyrs of Mumbai terror attack

  •  
  • Publish Date - November 26, 2024 / 09:50 AM IST,
    Updated On - November 26, 2024 / 03:10 PM IST

लखनऊ: Mumbai Terror Attack Anniversary उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्ष 2008 में 26 नवंबर को मुंबई में हुए आतंकी हमले में जान गंवाने वालों को मंगलवार को श्रद्धांजलि देते हुए आतंकवाद के खात्मे के लिए एकजुट और संकल्पित होने का आह्वान किया।

Read More : Rape: लड़की का नहाते समय बनाया वीडियो, वायरल करने की धमकी देकर हवस मिटाता रहा दरिंदा, आपबीती सुन परिजनों और पुलिस वालों के उड़े होश

Mumbai Terror Attack Anniversary मुंबई में आतंकी हमले की बरसी पर मुख्यमंत्री योगी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मुंबई 26/11 कायराना आतंकी हमले में अपनी जान गंवाने वाले निर्दोष नागरिकों को विनम्र श्रद्धांजलि तथा मानवता को कलंकित करती इस घटना में कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले मां भारती के वीर सपूतों को कोटिशः नमन!’’ योगी ने कहा ‘‘आइए, आतंकवाद की समाप्ति के लिए एकजुट और संकल्पित हों।’’


Read More : SECR Train Ticket Price: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी.. अब ट्रेन में सफर करना हुआ और भी सस्ता, इन 14 ट्रेनों की टिकट के दामों में हुई कटौती

उप्र के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘26/11 के मुंबई आतंकी हमले में मातृभूमि की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले सभी शहीद जवानों, पुलिस कर्मियों और निर्दोष नागरिकों को विनम्र श्रद्धांजलि।’’ मौर्य ने कहा, ‘‘मातृभूमि की रक्षा की खातिर अपना सर्वोच्च बलिदान देने के लिए भारतभूमि आप सभी की सदैव ऋणी एवं कृतज्ञ रहेगी।’’ पाकिस्तान से लश्कर-ए-तैयबा के 10 आतंकवादी 26 नवंबर 2008 को समुद्री मार्ग से आये और मुंबई में 60 घंटे की घेराबंदी के दौरान गोलीबारी कर 166 लोगों की हत्या कर दी। इस घटना में 18 सुरक्षाकर्मी शहीद हुए थे तथा कई अन्य घायल हुए थे। बाद में सुरक्षा बलों ने नौ आतंकवादियों को मार गिराया, जबकि एकमात्र जीवित पकड़ा गया हमलावर अजमल कसाब को नवंबर 2012 में फांसी दे दी गई।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp