Amethi Family Murder Case: सीएम योगी ने की अमेठी हत्याकांड के पीड़ित परिवार से मुलाकात, दिया हर संभव सहायता का आश्वासन

Amethi Family Murder Case: सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने कार्यालय में शनिवार को अमेठी हत्याकांड के पीड़ित परिवार से मुलाकात की।

  •  
  • Publish Date - October 5, 2024 / 03:18 PM IST,
    Updated On - October 5, 2024 / 03:18 PM IST

लखनऊ : Amethi Family Murder Case: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने कार्यालय में शनिवार को अमेठी हत्याकांड के पीड़ित परिवार से मुलाकात की। इस दौरान सीएम योगी ने पीड़ित परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। सीएम योगी के साथ ऊंचाहार विधायक डॉ. मनोज पांडेय भी मौजूद थे। सीएम योगी ने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया कि सरकार इस मामले में किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं बरतेगी। दोषियों को जल्द से जल्द सजा और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए हर संभव कोशिश की जाएगी।

यह भी पढ़ें : Mohan Cabinet Ke Faisle: रानी दुर्गावती श्री अन्न प्रोत्साहन योजना का होगा विस्तार, मोहन कैबिनेट की बैठक में लिए गए ये बड़े फैसले 

एक ही परिवार के चार लोगों की हुई थी हत्या

Amethi Family Murder Case: गौरतलब है कि, गुरुवार शाम को शिवरतनगंज इलाके में बेखौफ बदमाशों ने एक शिक्षक, उसकी पत्नी व दो बेटियों की गोली मार कर हत्या कर दी। वारदात के पीछे किसी मुकदमे की रंजिश बताई जा रही है। शिक्षक परिवार रायबरेली जनपद का निवासी है। पुलिस कई पहलुओं पर जांच कर रही है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन किया गया है। जानकारी के मुताबिक रायबरेली के गदागंज थाना क्षेत्र के सुदामापुर निवासी शिक्षक सुनील कुमार (35) पुत्र रामगोपाल अपनी पत्नी पूनम भारती (30), छह साल की बेटी सृष्टि, दो साल की बेटी लाडो के साथ जिले के शिवरतनगंज थाना क्षेत्र के अहोरवा भवानी कस्बे में मुन्ना अवस्थी के भवन में किराए पर रहते थे।

सुनील कुमार तिलोई तहसील क्षेत्र के पन्हौना स्थित कंपोजिट विद्यालय में सहायक अध्यापक थे. गुरूवार की शाम वह पत्नी व बच्चों के साथ घर में मौजूद थे. तभी कुछ अज्ञात लोगों ने पहुंच कर शिक्षक को निशाना बनाते हुए फायरिंग कर दी। बचाव में पहुंची उनकी पत्नी व दो मासूम बेटियों को भी बदमाशों ने गोली मार दी। वारदात अंजाम देने के बाद हमलावर भाग निकले।

यह भी पढ़ें : Deepak Baij on Dantewada Naxal Attack: दंतेवाड़ा नक्सल मुठभेड़ का श्रेय लेने आगे आए PCC चीफ दीपक बैज, कहा- ये कांग्रेस के किए कामों का ही नतीजा है कि 30 से ज्यादा नक्सली मारे गए

एक आरोपी गिरफ्तार

Amethi Family Murder Case: इस हत्याकांड में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें लगाई गई है। यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट ने एक बदमाश को जेवर टोल के पास से धर दबोचा है। एसटीएफ यूनिट ने इसकी जानकारी देते हुए बताया था कि, अभियुक्त चंदन वर्मा को नोएडा यूनिट द्वारा 4 अक्टूबर को जेवर टोल प्लाजा गौतमबुद्ध नगर से गिरफ्तार कर लिया गया।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp