UP Vidhan Sabha 2024: ‘आपने चाचा को फिर से गच्चा दे दिया’, जानें CM योगी ने किस पर ली चुटकी? देखें वीडियो

CM yogi on Opposition Leader: 'आपने चाचा को फिर से गच्चा दे दिया', CM योगी ने नेता प्रतिपक्ष पर जमकर बोला हमला, देखें वीडियो

  •  
  • Publish Date - July 30, 2024 / 12:12 PM IST,
    Updated On - July 30, 2024 / 12:12 PM IST

CM yogi on Opposition Leader: लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानमंडल के मानसून सत्र का आज दूसरा दिन है। सदन की कार्यवाही में भाग लेते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने महिलाओं व बच्चों पर होने वाले यौन उत्पीड़न और सूबे की कानून व्यवस्था पर विरोधियों द्वारा उठाए जा सवालों का जवाब दिया। इस दौरान सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी से जुड़े लोग अपराधों में लिप्त हैं। सीएम योगी ने बिना नाम लिए दिवंगत सपा नेता मुलायम सिंह के उस विवादित बयान का जिक्र भी किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि लड़के हैं, गलती कर देते हैं।

Read more: Kawadis Video Viral: महिला घाट पर नहाने पहुंची कांवड़ियों की भीड़, पुलिस ने जमकर बरसाई लाठियां, देखें वीडियो… 

दरअसल, समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता और विधायक माता प्रसाद पांडेय उत्तर प्रदेश विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता होंगे। यह पद सपा प्रमुख अखिलेश यादव के सांसद चुने जाने के बाद विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने की वजह से रिक्त हुआ था। आज विधानसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ ने बधाई दी। इसके साथ ही सीएम योगी ने अखिलेश पर हमला किया।

Read more: Sirf Ek Bandaa Kaafi Hai: ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ को लेकर मनोज बाजपेयी ने किया बड़ा खुलासा, मीडिया से चर्चा कर कह दी ये बात… 

CM yogi on Opposition Leader: सीएम ने कहा कि भतीजे ने चाचा (सपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव) को गच्चा दे दिया। अखिलेश यादव लोकसभा में बड़ी जीत हासिल की है और भाजपा पर लगातार हमलावर है। बता दें कि सीएम योगी ने अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल सिंह यादव को लेकर भी तंज कसा। माता प्रसाद पांडे के नेता प्रतिपक्ष बनने पर सीएम योगी ने कहा कि आपने चाचा (शिवपाल) को ही गच्चा दे दिया। सीएम योगी ने ये भी कहा कि महिलाओं के खिलाफ सबसे ज्यादा अपराध सपा सरकार में होते थे।

 

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp