Yogi Adityanath : राहुल-प्रियंका के अयोध्या जानें पर बोले सीएम योगी आदित्यनाथ, कहा- ‘सुना है कि भाई-बहन दोनों दर्शन के लिए जाना चाहते हैं’

CM Yogi Adityanath spoke on Rahul-Priyanka's visit to Ayodhya, said- 'Heard that brother and sister both want to go for darshan'

  •  
  • Publish Date - April 26, 2024 / 05:21 PM IST,
    Updated On - April 26, 2024 / 05:21 PM IST

Yogi Adityanath on Rahul Gandhi and Priyanka Gandhi Vadra : नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के बीच उत्तर प्रदेश में अमेठी और रायबरेली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से क्रमशः राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा के नामांकन से पहले अयोध्या जाकर रामलला की दर्शन करने की खबरों पर सीएम योगी आदित्यनात का बड़ा बयान सामने आया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुरादाबाद में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करते हुए कहा, “मैंने सुना है कि भाई और बहन दोनों ‘दर्शन’ के लिए अयोध्या जाना चाहते हैं।

read more : Shivraj Singh on Sam Pitroda : कांग्रेस अगर सत्ता में आई तो विरासत टैक्स लगा देगी! सैम पित्रोदा को लेकर शिवराज सिंह चौहान का बड़ा बयान

जब उनकी (कांग्रेस) सरकार थी, तो वे कहते थे, राम कभी अस्तित्व में नहीं थे और जब आपके (लोगों के) संघर्ष, सुप्रीम कोर्ट के फैसले, पीएम मोदी के संकल्प और आपके हर वोट के मूल्य के कारण श्री राम को भव्य मंदिर में ले जाया गया, तो वे अब कह रहे हैं ‘राम तो सबके हैं’ उन पर कभी भरोसा मत करना, मौका मिलते ही वे धोखा दे देंगे।”

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘जो लोग हिंदुस्तान का खाते हैं, जो ये मानते हैं उनके पूर्वज हिंदुस्तानी हैं। उनके आने वाली पीढ़ी को हिंदुस्तान में ही रहना है। उनको सोचना होगा उनका वोट उन विषधरों को नहीं जाना चाहिए जो लोग भारत माता जय जय कार करने में संकोच करते हों। उनको आपका वोट कतई नहीं जाना चाहिए। जो लोग वंदे मातरम का गायन करने में संकोच करते हैं उनको आपका वोट जाने का मतलब आपके द्वारा देश के खिलाफ साजिश रचने वालों को सम्मान देने का कार्य हो रहा है।’

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp