Yogi Adityanath on Rahul Gandhi and Priyanka Gandhi Vadra : नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के बीच उत्तर प्रदेश में अमेठी और रायबरेली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से क्रमशः राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा के नामांकन से पहले अयोध्या जाकर रामलला की दर्शन करने की खबरों पर सीएम योगी आदित्यनात का बड़ा बयान सामने आया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुरादाबाद में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करते हुए कहा, “मैंने सुना है कि भाई और बहन दोनों ‘दर्शन’ के लिए अयोध्या जाना चाहते हैं।
जब उनकी (कांग्रेस) सरकार थी, तो वे कहते थे, राम कभी अस्तित्व में नहीं थे और जब आपके (लोगों के) संघर्ष, सुप्रीम कोर्ट के फैसले, पीएम मोदी के संकल्प और आपके हर वोट के मूल्य के कारण श्री राम को भव्य मंदिर में ले जाया गया, तो वे अब कह रहे हैं ‘राम तो सबके हैं’ उन पर कभी भरोसा मत करना, मौका मिलते ही वे धोखा दे देंगे।”
#WATCH | Addressing a public meeting in Moradabad, Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath says, “I have heard that both, brother and sister want to go to Ayodhya for ‘darshan’. When it was their (Congress) govt, they used to say, the Ram never existed and when Shri Ram was moved to the… pic.twitter.com/vMBW3qc3Po
— ANI (@ANI) April 26, 2024
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘जो लोग हिंदुस्तान का खाते हैं, जो ये मानते हैं उनके पूर्वज हिंदुस्तानी हैं। उनके आने वाली पीढ़ी को हिंदुस्तान में ही रहना है। उनको सोचना होगा उनका वोट उन विषधरों को नहीं जाना चाहिए जो लोग भारत माता जय जय कार करने में संकोच करते हों। उनको आपका वोट कतई नहीं जाना चाहिए। जो लोग वंदे मातरम का गायन करने में संकोच करते हैं उनको आपका वोट जाने का मतलब आपके द्वारा देश के खिलाफ साजिश रचने वालों को सम्मान देने का कार्य हो रहा है।’
खबर उप्र मायावती उपचुनाव
1 hour agoगुरु तेग़ बहादुर के बलिदान दिवस पर भाजपा और सपा…
3 hours agoसपा के 2047 तक सत्ता में आने की संभावना नहीं:…
3 hours ago