Deoria Murder Case: देवरिया। उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में 6 लोगों की हत्या के मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त कार्रवाई की है। उन्होंने देवरिया जिला प्रशासन और पुलिस के पूर्व एवं वर्तमान 23 अधिकारियों-कर्मचारियों को निलंबित करने और विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए।
सीएम योगी ने घटना की समीक्षा कर गुरूवार को कहा कि दोषी कोई भी हो, हर एक पर कार्रवाई होगी। दरअसल, जांच में सामने आया है कि विवाद के संबंध में सत्यप्रकाश दुबे द्वारा ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जे की कई शिकायतें आईजीआरएस पर की गई थीं। पर मामले को पुलिस व राजस्व विभाग ने गंभीरता से नहीं लिया। मालूम हो कि गांव के लेड़हा टोला में दो अक्तूबर की सुबह पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेम यादव की हत्या कर दी गई थी। इसके प्रतिशोध में सत्यप्रकाश दुबे और उसकी पत्नी किरण और बेटी सलोनी समेत बेटे को मौत के घाट उतार दिया गया था ।
यह भी पढ़ेंः UP News: बीजेपी नेता गए थे झोपड़ी खाली कराने, गांव वालों जमकर पीटा, वीडियो हुआ वायरल
Follow us on your favorite platform: