लखनऊ, 12 दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को गुकेश डी. को सबसे कम उम्र का विश्व शतरंज चैंपियन बनकर इतिहास रचने के लिए बधाई दी।
आदित्यनाथ ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘भारतीय गौरव वैश्विक शतरंज की बिसात पर चमक रहा है! गुकेश डी. ने अब तक के सबसे कम उम्र के विश्व शतरंज चैंपियन के रूप में इतिहास रच दिया है। उनकी लगन और प्रतिभा देश की युवा प्रतिभाओं को बड़े सपने देखने और ऊंचे लक्ष्य रखने के लिए प्रेरित करेगी।’’
उन्होंने कहा, ‘‘उनके उज्ज्वल और सफल भविष्य के लिए मेरी शुभकामनाएं।’’
भारतीय ग्रैंडमास्टर गुकेश बृहस्पतिवार को 18 साल की उम्र में सबसे कम उम्र के विश्व शतरंज चैंपियन बन गए। उन्होंने डिंग लिरेन को एक नर्व-ब्रेकिंग शो के आखिरी गेम में हराकर खिताब जीता।
भाषा सलीम खारी
खारी