लखनऊ में सिनेमाघर में फिल्म देखने के दौरान झड़प, छह लोग गिरफ्तार |

लखनऊ में सिनेमाघर में फिल्म देखने के दौरान झड़प, छह लोग गिरफ्तार

लखनऊ में सिनेमाघर में फिल्म देखने के दौरान झड़प, छह लोग गिरफ्तार

Edited By :  
Modified Date: December 11, 2024 / 07:56 PM IST
,
Published Date: December 11, 2024 7:56 pm IST

लखनऊ, 11 दिसंबर (भाषा) लखनऊ के एक सिनेमाघर में फिल्म ‘पुष्पा 2’ देखने आए दो पक्षों के बीच झड़प हो गयी, जिसके बाद घटना के सिलसिले में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार घटना सोमवार और मंगलवार की मध्यरात्रि को विकास नगर इलाके के एक मॉल में हुई तथा मारपीट करने वालों की उम्र 20 साल के आसपास है।

विकास नगर थाने के प्रभारी आलोक कुमार सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ”फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर झड़प शुरू हो गई। पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को शांत करने की कोशिश की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।”

सिंह ने कहा, ”स्थिति को देखते हुए दोनों पक्षों के आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है। उन्हें मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।”

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों में दोनों पक्षों के लोग शामिल हैं और उन पर गलत तरीके से रोकने, हमला करने और आपराधिक बल का इस्तेमाल करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।

अल्लू अर्जुन अभिनीत फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ पिछले हफ्ते सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।

भाषा सलीम जोहेब

जोहेब

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers