नई दिल्ली: Kanpur News उत्तर प्रदेश के कानपूर में मुस्लिम युवती ने भगवा धारण कर लिया। जिसके बाद शहरकाजी ने उन्हें इस्लाम से निकालने की धमकी दे दी। इतना ही नहीं शहरकाज़ी ने डंडा दिखाकर उसे भगा दिया। अब युवती ने शहरकाज़ी अब्दुल कुद्दुस हाजी पर गम्भीर आरोप लगाए हैं।
Kanpur News दरअसल, साल 2022 में पीड़िता मुस्लिम युवती सीएम योगी की जनता दरबार में पहुंची हुई थी। वहीं युवती ने सीएम योगी से शिकायत की थी। इस बात की जानकारी जब शहरकाजी को हुई तो उन्होंने मुस्लिम युवती को धमकी दी। मुस्लिम युवती का आरोप है कि भगवा हिजाब पहनने पर शहरकाजी ने इस युवती को इस्लाम से निकालने की धमकी दी है। खाना, पीना बंद कराने के साथ ही घर से भी बेदखल कर दी गई है। शहरकाजी ने मुस्लिम युवती से यह भी कहा कि तू CM से मिलकर आई है, भगवा हिजाब पहनती है, अब मुस्लिम नहीं रह गई।
Read More: प्रदेश में तेजी से बढ़ रहा है कोरोना मरीजों की संख्या, आज फिर एक संक्रमित की पुष्टि
शनिवार को युवती कानपुर पुलिस कमिश्नरेट पहुंची और शहर काजी के खिलाफ शिकायत की। युवती ने कहा कि शहर काजी ने डंडा उठाकर मुझे भगा दिया। पीड़िता का कहना है कि जनता दरबार में अपनी बात रखी जिससे प्रभावित होकर युवती ने यह भगवा दुपट्टा ओढ़ लिया। युवती का कहना है कि इससे मुझे अपनी सुरक्षा का एहसास भी होता है। युवती का आरोप है कि गेरुआ हिजाब को देखकर ही शहरकाज़ी अपना आपा खो बैठे और यह तक कह डाला कि तुम यहाँ से चली जाओ और वहीं से मदद मांगो। यही नहीं परिवार से बेदखल करने का दबाव भी बनाया।
इस पूरे मामले में एडीसीपी महिला अपराध अमिता सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है और इसकी जांच के लिए डीसीपी सेंट्रल को आदेश दिए गए हैं। जांच के दौरान जो भी तथ्य प्रकाश में आएंगे, उसके आधार पर पुलिस द्वारा आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
कानपुर: भगवा हिजाब पहनने पर शहरकाजी ने इस युवती को इस्लाम से निकालने की धमकी दी है। खाना, पीना बंद कराने के साथ ही घर से भी बेदखल कर दी गई है…।
बोले तू CM से मिलकर आई है, भगवा हिजाब पहनती है, अब मुस्लिम नहीं रह गई…।#kanpur pic.twitter.com/j8LduMuNt9
— Dilip Singh (@dileepsinghlive) December 24, 2023