Chopped Live in Partner 'गला दबाकर उतारा मौत के घाट, फिर लाश के टुकड़े कर गद्दे-रजाई में भरकर लगाया ​ठिकाना', प्रेमिका की हत्या की कहानी सुनकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे | Boyfriend Killed Pregnant Girlfriend

Chopped Live in Partner ‘गला दबाकर उतारा मौत के घाट, फिर लाश के टुकड़े कर गद्दे-रजाई में भरकर लगाया ​ठिकाना’, प्रेमिका की हत्या की कहानी सुनकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे

Chopped Live in Partner 'गला दबाकर उतारा मौत के घाट, फिर लाश के टुकड़े कर गद्दे-रजाई में भरकर लगाया ​ठिकाना', प्रेमिका की हत्या की कहानी सुनकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे

Edited By :  
Modified Date: December 15, 2023 / 02:51 PM IST
,
Published Date: December 15, 2023 2:51 pm IST

घनश्याम मिश्र, देवरिया: Chopped Live in Partner  दोस्ती, मोहब्बत और अय्याशी, कुछ युवाओं की जिंदगी सिर्फ इन्हीं तीन शब्द के इर्द गिर्द चलती है। इस काम में वो ये भी नहीं सोच पाते कि आखिर इसके आगे क्या होगा? मोहब्बत में लोग इस हद तक चले जाते हैं कि वापस आने का रास्ता ही नहीं नजर आता। लव सेक्स और धोखा कि ऐसी ही एक अनसुलझी गुत्थी को पुलिस ने आखिरकार सुलझा लिया है, लेकिन आरोपी ने जो खुलासा किया है उसे जानकर आपके भी रोंगटे खड़े जाएंगे। तो चलिए जानते हैं कि आखिर लव, सेक्स और धोखा कि ये क्या नई कहानी है?

Read More: Air Terminal Opening in Gwalior : अयोध्या एयरपोर्ट के बाद होगा ग्वालियर एयरपोर्ट का शुभारंभ, सिंधिया अधिकारियों से ले रहे पल-पल की अपडेट.. 

Chopped Live in Partner  दरअसल पुलिस ने गर्लफ्रेंड खुशबू सिंह की हत्या के मामले में पुलिस ने बॉयफ्रेंड मुन्ना कुमार निषाद को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि मुन्ना और खुशबू के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था और दोनों लिव इन रिलेशनशीप में रहने लगे थे। इस बीच खुशबू प्रेग्नेंट हो गई। खुश​बू के प्रेग्नेंट होने की जानकारी मिलने पर मुन्ना कुमार गर्भपात के लिए दबाव बनाने लगा, लेकिन खुशबू नहीं मानी। बस यही बात जानलेवा साबित हुई।

Read More: Tripti Dimri Bold Photos: 12 साल बड़े रणबीर के साथ बोल्ड सीन्स को लेकर एक्ट्रेस ने कही ये बात… 

आरोपी मुन्ना कुमार ने बताया कि मैं दुबई में रहता था जब खुशबू से फोन पर बातचीत होने लगी। इसके बाद मैं दुबई से गोरखपुर आ गया और यहीं रहने लगा। यहां खुशबू भी मेरे साथ रहने लगी, दोनों पति-पत्नी की तरह रहते थे। इसी दौरान वह गर्भवती हो गई, मैं एबॉर्शन करने को कह रहा था लेकिन वह नहीं मान रही थी। इसी बात को लेकर घटना वाले दिन दोनों के बीच जमकर बहस हुई। बहस के दौरान मैंने उसे धक्का दिया तो वह गिर गई, जिससे उसके सिर में चोट लगी और वो बेहोश हो गई।

Read More: Kal Ka Rashifal 16 Decembar 2023 : शनिवार को इन राशियों के जातकों को होगी धन की प्राप्ति, जानें कैसा रहेगा सभी राशि वालों के लिए 16 दिसंबर का दिन.. 

आरोपी मुन्ना ने आगे बताया कि इसके बाद मैंने उसका गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद घर के बाथरूम में ही उसे दो हिस्सों में काट कर अलग कर दिया गया। उसके शव को गद्दा व रजाई बड़ी अटेैची में रख कर मकान मालिक से घर खाली करने की बात कर वहां से लेकर चला आया। अपने घर पैना जाते वक्त मैंने खुशबू की लाश को रास्ते में ही फेंक दिया गया था। उसका आधार कार्ड आदि व चाकू जिससे मैने उसके शरीर को काटा था उसे गोरखपुर से आते वक्त रास्ते में बोहाबार पुल से राप्ति नदी में फेंक दिया था।

Read More: Surajpur News: नशा मुक्ति केंद्र में युवक की हालत बिगड़ी, परिजनों ने प्रबंधन पर लगाया लापरवाही का आरोप

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers