बिजनौर : Teacher Suspended News : उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक सहायक अध्यापिका पर स्कूल में बच्चों को तिलक लगाकर आने से मना करने का मामला सामने आया था। इस मामले में सहायक अध्यापिका को सस्पेंड कर दिया गया था। वहीं अब इस मामले में एक नया मोड़ आया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया गया। इस वीडियो को पोस्ट करने वाले यूजर ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि, “मुस्लिम शिक्षिका पर आरोप लगा कि उन्होंने छात्रों को तिलक लगाकर आने से मना किया, शिक्षिका सस्पेंड कर दी गई, बच्चे शिक्षक के लिए रो रहे हैं।” बिजनौर जिले में प्राइमरी स्कूल में तैनात आयशा परवीन को निलंबित किया गया। बच्चो का कहना है शिक्षक ने कभी ऐसा नहीं किया। बच्चे रो रहे हैं।
Teacher Suspended News : इस मामले में कांग्रेस के राजयसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी का बयान भी सामने आया है। इमरान प्रतापगढ़ी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि, सरकारी शह पर हर दिन इस तरह की घटनाएं घटित हो रही हैं और सत्ता मज़े लेकर तमाशा देख रही है। मुसलमानों के ख़िलाफ़ हर दिन नई नई साज़िशें ईजाद की जा रही हैं, सब्र रखिये हर नफ़रत का अंत होता है, ये वाली नफ़रतें भी हार जायेंगी।
सरकारी शह पर हर दिन इस तरह की घटनाएं घटित हो रही हैं और सत्ता मज़े लेकर तमाशा देख रही है, मुसलमानों के ख़िलाफ़ हर दिन नई नई साज़िशें ईजाद की जा रही हैं, सब्र रखिये हर नफ़रत का अंत होता है, ये वाली नफ़रतें भी हार जायेंगी। https://t.co/zqSjBzysY5
— Imran Pratapgarhi (@ShayarImran) August 27, 2024
Teacher Suspended News : बता दें कि, गांव भनेड़ा में स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय के दो छात्रों एवं उनके अभिभावकों ने स्कूल में नियुक्त सहायक अध्यापिका तनवीर आयशा पर शनिवार को आरोप लगाया था कि, शिक्षिका ने उन्हें स्कूल में तिलक लगाकर आने के लिए मना किया है। बच्चों ने यह बात अपने घर पर जाकर परिजनों से बताई। जिसके बाद अभिभावकों ने इस बात पर ऐतराज जताया। मामला बीएसए के संज्ञान में पहुंचते ही उन्होंने इस प्रकरण की जांच बैठा दी थी। खंड शिक्षा अधिकारी सूर्यकांत गिरि को जांच सौंपी गई थी। बीएसए योगेन्द्र कुमार ने प्रथम दृष्टया दोषी मानते हुए सहायक अध्यापिका को सस्पेंड कर दिया है। विद्यालय में धार्मिक वेशभूषा में आने वाले अध्यापक के खिलाफ भी जांच कराई जा रही है।
Teacher Suspended News : वहीं सहायक अध्यापिका पद पर कार्यरत तनवीर आयशा का कहना है कि मेरे ऊपर लगे आरोप निराधार है। 18 वर्ष से शिक्षण कार्य कर रही हूं और आप मेरे व्यवहार की जानकारी कर सकते हैं। तिलक लगाकर आने वाले छात्रों को मेरे द्वारा कुछ नहीं कहा गया। उच्च अधिकारियों के सामने अपना पक्ष रख दिया है।
उप्र : कोहरे के कारण बस ट्रैक्टर से टकराई, 10…
3 hours agoसपा पल्लवी विधायक ने फिर किया मंत्री आशीष पटेल पर…
15 hours ago