उत्तर प्रदेश में डेढ़ करोड़ रुपये मूल्य की चरस बरामद, नेपाली महिला मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश में डेढ़ करोड़ रुपये मूल्य की चरस बरामद, नेपाली महिला मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - September 24, 2024 / 10:26 AM IST,
    Updated On - September 24, 2024 / 10:26 AM IST

बहराइच (उप्र), 24 सितंबर (भाषा) बहराइच जिले के भारत-नेपाल सीमावर्ती रुपईडीहा सीमा पर सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) और उत्तर प्रदेश पुलिस की साझा टीम ने एक नेपाली महिला मादक पदार्थ तस्कर के कब्जे से डेढ़ करोड़ रुपये से ज्‍यादा मूल्य की चरस बरामद करने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार बरामद मादक पदार्थ नेपाल से तस्करी कर शिमला (हिमाचल प्रदेश) ले जाया जा रहा था।

सशस्त्र सीमा बल 42वीं वाहिनी के उप सेनानायक दिलीप कुमार ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि सोमवार शाम एक ठोस व विश्वसनीय खुफिया सूचना के आधार पर एसएसबी व उप्र पुलिस की संयुक्त टीम जांच एवं तलाशी में लगी थी। इस दौरान नेपाल से आई एक नेपाली महिला के बैग में रखे हरे रंग के कपड़े में लिपटे छह पारदर्शी पाउच बरामद हुए। श्वान दस्ता एवं खोजी कुत्तों ने बैग में रखे काले रंग के पदार्थ को मादक पदार्थ होने जैसी प्रतिक्रिया दी तथा बाद में विशेष रूप से प्रशिक्षण प्राप्त जवानों ने इसे चरस के रूप में पहचाना।

पकड़ी गई नेपाली नागरिक की पहचान दिलबहादुर बुधा की पुत्री रेखा बुधा के रूप में हुई है। मादक पदार्थ तस्कर रेखा के खिलाफ मादक पदार्थ निषेध से संबंधित एनडीपीएस अधिनियम के तहत रुपईडीहा थाने में मामला दर्ज किया गया है।

उपसेनानायक ने बताया कि करीब पांच किलोग्राम वजनी चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 1.6 करोड़ रुपये आंकी गयी है।

गिरफ्तार नेपाली महिला ने आरंभिक पूछताछ में बताया कि उसने नेपाल में रूकुम जिले के काकरा गांव स्थित अपने घर पर उक्त चरस तैयार की थी और कम समय में अधिक से अधिक धन कमाने के लालच में वह इसे बेचने के उद्देश्य से भारत के शिमला (हिमाचल प्रदेश) ले जाने वाली थी।

भाषा सं आनन्द सिम्मी सुरभि

सुरभि