लोकगायिका नेहा राठौर ने दी UP सरकार को सीधी चुनौती, कहा “उकसा रही हूँ युवाओं को, भेज दे मुझे नोटिस”

  •  
  • Publish Date - February 24, 2023 / 05:26 PM IST,
    Updated On - February 24, 2023 / 05:26 PM IST

Challenge to Neha Rathore’s BJP government: ‘यूपी में का बा’ जैसे लोकगीत गाकर कानूनी मुसीबत मोल लेने वाली लोकगायिका नेहा राठौर का रुख और सख्त हो चुका हैं। उन्होंने पिछले दिनों मिले नोटिस का जवाबा दिया हैं या नहीं यह तो नहीं पता लेकिन और गीत लिखकर उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार को सीधी चुनौती जरूर दे दी हैं। इस बार नेहा राठौर का गीत बेरोजगारी पर आधारित हैं। इस गीत में उन्होंने योगी और मोदी दोनों ही सरकार को जमकर घेरा है।

Virat kohali ने खरीदा 6 करोड़ का विला, लेकिन भाई को क्यों सौंपा कागजी काम पूरा करने का जिम्मा?

Challenge to Neha Rathore’s BJP government: इस नए गाने के बोल हैं ‘बेरोजगार बानी साहिब रोजगार ना मिला’ । उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा हैं कि अपने इस गीत से मैं बेरोजगार युवाओं को रोजगार की मांग करने के लिए उकसा रही हूँ। इससे समाज की शांति भंग हो सकती है, युवा उपद्रव कर सकते हैं। सरकार अगर जरूरी समझे तो इस गीत के लिए भी मुझे नोटिस भेज दे।

अब लगा तगड़ा झटका, LIC को 50 हजार करोड़ रुपये का नुकसान, बाज़ार के निवेश मूल्य में भारी गिरावट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें