Varanasi Chain Snatching

Varanasi Chain Snatching: पंडित प्रदीप मिश्रा के कार्यक्रम में दर्जनों महिलाओं के साथ हुआ ये कांड, 15 आरोपी महिलाएं गिरफ्तार

Varanasi Chain Snatching: पंडित प्रदीप मिश्रा के कार्यक्रम में दर्जनों महिलाओं के साथ हुआ ये कांड, 15 आरोपी महिलाएं गिरफ्तार

Edited By :  
Modified Date: November 22, 2024 / 01:06 PM IST
,
Published Date: November 22, 2024 1:06 pm IST

वाराणसी: Varanasi Chain Snatching लूटपाट और चोरी की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है। आज दिन अपराधी कई अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के वाराणसी से सामने आया है, जहां प्रसिद्ध कथा वाचक प्रदीप मिश्रा के कार्यक्रम के शामिल हई दर्जनों महिलाएं चैन स्नेचिंग की शिकार हो गई। बताया जा रहा है कि कुछ असमाजिक तत्वों ने इस घटना को अंजाम दिया।

Read More: #sarkaronIBC24: पं.धीरेंद्र शास्त्री ने की छतरपुर से हिन्दू एकता पदयात्रा की शुरुआत, सियासी बयानबाजी हुई तेज 

Varanasi Chain Snatching दरसअल, वाराणसी में प्रसिद्ध कथा वाचक प्र​दीप ​मिश्रा का कार्यक्रम आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दूर दूर से श्रद्धालु पहुंचे हुए हैं। इस दौरान यहां दर्जन महिलाएं चैन स्नेचिंग की शिकार हो गई। बताया जा रहा है कि महिलाएं धार्मिक आयोजन में शामिल होने आई थीं।

Read More: World Fisheries Day: मछली पालन में उत्तराखंड ने किया बेहतरीन काम, मिला हिमालयी और उत्तरपूर्वी राज्यों में सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार, केंद्रीय राज्यमंत्री ने किया सम्मानित 

हालांकि, शिकायत के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपियों की पहचान की और 15 महिला स्नैचरों को गिरफ्तार किया। यह महिला स्नैचर एक गिरोह का हिस्सा थीं, जो महिलाओं से चेन छीनकर भाग जाती थीं। पुलिस की तत्परता से आरोपियों को पकड़ा गया है और अब मामले की जांच जारी है। पुलिस ने कहा है कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जाएगा।

Read More: IPL 2025 Schedule Latest Update: इस दिन से शुरू होगा आईपीएल, फाइनल के लिए फिक्स हुई ये तारीख, ऑक्शन से पहले मैचों को लेकर आया ये बड़ा अपडेट 

अब इस घटना को लेकर समाजवादी पार्टी ने योगी सरकार पर हमला बोला है। समाजवादी पार्टी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर कहा कि यूपी में भाजपा/योगीराज में गरीबी अपने चरम पर है ,गरीबी के कारण महिलाएं चोरी, स्नैचिंग कर रहीं, भाजपा कहती है कि उसने गरीबी मिटा दी है, लेकिन बढ़ती गरीबी ही अपराध का कारण बन रही है। सपा ने आगे कहा कि भाजपा के राज में गरीबी और अपराध एक दूसरे की वजह बन गए हैं, बड़े बड़े अपराधियों को तो सीएम योगी बचाते हैं और गरीबों का एनकाउंटर करवाते हैं।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो