बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार रोकने के लिये सख्त कदम उठाये केंद्र : तोगड़िया

बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार रोकने के लिये सख्त कदम उठाये केंद्र : तोगड़िया

  •  
  • Publish Date - December 17, 2024 / 09:21 PM IST,
    Updated On - December 17, 2024 / 09:21 PM IST

गाजियाबाद (उप्र), 17 दिसंबर (भाषा) अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने मंगलवार को कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों को रोकने के लिए केंद्र सरकार को सख्त कदम उठाने चाहिए।

तोगड़िया ने साहिबाबाद में एक कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा, ”बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों को रोकने के लिए केंद्र सरकार को सख्त कदम उठाने चाहिए। पहले वहां 28 प्रतिशत हिंदू थे, लेकिन अत्याचारों के कारण लगातार पलायन के चलते अब वहां केवल आठ प्रतिशत हिंदू बचे हैं।”

उन्होंने कहा, ”मैं ऐसे भारत का सपना देख रहा हूं, जहां से पांच करोड़ बांग्लादेशियों को बाहर निकाला जाएगा। जो लोग बांग्लादेश के पक्ष में बात करते हैं, उन्हें अपना डीएनए टेस्ट कराना चाहिए।”

तोगड़िया ने कहा कि भारत में हिंदुओं की आबादी लगातार घट रही है। उन्होंने दावा किया, ”आजादी के समय भारत में 86 प्रतिशत आबादी हिंदुओं की थी, अब केवल 71 प्रतिशत ही बचे हैं। अगले 70-80 सालों में देश में हिंदुओं की स्थिति गंभीर हो जाएगी। किसी भी कीमत पर बहुसंख्यक हिंदुओं के लिए कानून लाना होगा, तभी हिंदुओं की आबादी बढ़ेगी।”

उन्होंने कहा कि हिंदुओं को हिंदुत्व से जोड़ने के लिए हर गांव में मंगलवार या शनिवार को हनुमान चालीसा का पाठ आयोजित किए जाएंगे। पहले चरण में एक लाख गांवों में हनुमान चालीसा का पाठ का आयोजन किया जाएगा।

संभल हिंसा पर उन्होंने कहा कि पुलिस पर हमला सरकार पर हमला है। उन्होंने कहा, ”अभी तक शिवलिंग सिर्फ मस्जिदों में मिलते थे। अब यह घरों में भी मिलने लगे हैं। जहां भी शिवलिंग होगा, हम वहां जरूर पूजा करेंगे।”

विपक्षी दलों के नेताओं पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें भी संभल आकर शिवलिंग की पूजा करनी चाहिए।

भाषा सं. सलीम नोमान

नोमान