नई दिल्ली। Celebrating Monkey’s Jayanti SP leader on Hanuman Jayanti : 6 अप्रैल को पूरा देश धूम-धाम से हनुमान जन्मोत्सव मना रहा था। इस बीच हनुमान जयंती मनाने को लेकर सपा नेता ने विवादित बयान दिया है। इस बयान से हिंदुओं की आस्था आहात हुई है। अक्सर कई नेता धार्मिक मुद्दों पर कुछ सोचे-समझे बिना कुछ भी बयान दे देते हैं। हनुमान जयंती के अवसर पर सपा विधायक राम अचल राजभर के करीबी बालमुकुंद धुरिया ने हनुमान जयंती को लेकर विवादित पोस्ट किया।
Read More : मध्यप्रदेश के इस जिलें में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले, स्वास्थ्य विभाग ने दी चेतावनी
Celebrating Monkey’s Jayanti SP leader on Hanuman Jayanti : दरअसल, सपा विधायक राम अचल राजभर के करीबी बालमुकुंद धुरिया ने हनुमान जयंती को लेकर फेसबुक में एक विवादित पोस्ट किया है। इस पोस्ट में खुद को विधायक का प्रतिनिधि बताने वाले बालमुकुंद धुरिया ने लिखा कि- “जिन्हें अपने आजा, बाबा की जयंती याद नहीं वो बंदर की जयंती मना रहे हैं। इसलिए इतिहास मिटाना जरूरी है ताकि ये क्रम चलता रहे।”