भदोही में कालीन बुनकर ने फंदाकर लगाकर खुदकुशी की

भदोही में कालीन बुनकर ने फंदाकर लगाकर खुदकुशी की

  •  
  • Publish Date - March 22, 2025 / 05:23 PM IST,
    Updated On - March 22, 2025 / 05:23 PM IST

भदोही (उप्र), 22 मार्च (भाषा) भदोही के औराई थाना क्षेत्र के भवानीपुर में एक कालीन बुनकर ने अपने घर में कथित तौर पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

निरीक्षक अंजनी कुमार राय ने बताया कि मृतक की पहचान बाल कृष्ण शुक्ला (28) के रूप में हुई है जो थाना क्षेत्र की एक कालीन कंपनी में बुनाई का काम करता था।

उन्होंने बताया कि तीन साल पहले उसकी शादी प्राची शुक्ला से हुई थी लेकिन उनकी कोई संतान नहीं थी।

राय ने बताया कि शुक्रवार देर रात बाल कृष्ण कमरे में सोने गया, लेकिन जब शनिवार सुबह काफी देर तक दरवाजा नहीं खोला तो पुलिस को सूचना दी गई। उन्होंने बताया कि बाल कृष्ण को फंदे से लटका पाया।

उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

भाषा सं राजेंद्र खारी

खारी