पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर कार पलटी, 11 लोग घायल, तीन की हालत गंभीर

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर कार पलटी, 11 लोग घायल, तीन की हालत गंभीर

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर कार पलटी, 11 लोग घायल, तीन की हालत गंभीर
Modified Date: April 10, 2025 / 04:50 pm IST
Published Date: April 10, 2025 4:50 pm IST

सुलतानपुर (उप्र), 10 अप्रैल (भाषा) सुलतानपुर जिले के दोस्तपुर थाना क्षेत्र में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर बृहस्पतिवार को एक कार के पलट जाने से 11 लोग घायल हो गए जिनमें से तीन की हालत गंभीर है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

दोस्तपुर के थाना प्रभारी पंडित त्रिपाठी ने बताया कि गोरखपुर जिले के गोला थाना क्षेत्र से एक परिवार ‘अर्टिगा’ कार से अमेठी में दाह संस्कार में शामिल होने जा रहा था, उसी दौरान चालक शमशेर आलम संतुलन खो बैठा और गाड़ी ‘डिवाइडर (मार्ग विभाजक)’ से टकरा गई।

त्रिपाठी के अनुसार इस हादसे में तीन लोग– मैनुद्दीन (35), जमीला (45) और आफताब आलम (35) गंभीर रूप से घायल हो गए।

 ⁠

पुलिस के मुताबिक उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण ‘यूपीडा’ के कर्मचारियों ने एंबुलेंस से सभी 11 घायलों को दोस्तपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। डॉक्टर आज्ञाराम यादव ने तीनों गंभीर घायलों को अंबेडकर नगर जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

पुलिस के अनुसार अन्य घायलों को बाद में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल ले जाया गया।

भाषा सं राजेंद्र राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में