लखनऊ : UP Road Accident News : उत्तर प्रदेश के हरड़ों में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में पति-पत्नी की ज़िंदा जलकर मौत हो हो गई। दरअसल, हरदोई-सांडी मार्ग पर बघराई गांव के निकट गौशाला के पास एक तेज रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खड़े पेड़ से टकरा गई। इसके बाद अचानक कार में आग लग गई। देखते ही देखते पूरी कार आग का गोला बन गई। कार में सवार दंपति की जिंदा जलकर मौत हो गई।
UP Road Accident News : कोतवाली शहर के मोहल्ला रद्धेपुरवा रोड निवासी आकाश पाल को शादी में कार मिली थी । आकाश कार चलता था। उसके पिता घर पर ही इलेक्ट्रॉनिक की दुकान चलाते हैं। शुक्रवार को आकाश अपनी कार से पत्नी कीर्ति को बीए की परीक्षा दिलाने सांडी गया था। दोपहर के बाद वह दोनों कार में सवार होकर वापस हरदोई आ रहे थे। प्रत्यक्षदर्शी फौजी शुभम ने बताया की कार अचानक बधाई गांव के निकट गौशाला के पास सड़क के किनारे खड़े एक पेड़ से अनियंत्रित होकर टकरा गई।
बेहद दर्दनाक हादसा
UP: कार में पति-पत्नी जिंदा जले:महिला परीक्षा देकर लौट रही थी; टायर फटने के बाद कार पेड़ से टकराई…!
हरदोई में पेड़ से टकराने के बाद कार में आग लग गई। इसमें सवार पति-पत्नी जिंदा जल गए। महिला पति के साथ अर्टिगा कार से BA का एग्जाम देकर लौट रही थी। रास्ते… pic.twitter.com/Ujn3s1iHeY
— Rahul Saini (@JtrahulSaini) May 24, 2024
UP Road Accident News : टक्कर इतनी तेज हुई कि कार घूम कर फिर सांडी की ओर खड़ी हो गई। इसी बीच अचानक कार में आग लग गई। जब तक कार में सवार दंपति उतर कर बाहर आ पाते तब तक कार पूरी तरह से आग का गोला बन गई। इससे दोनों की जिंदा जलकर कार के अंदर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर भीड़ जमा हो गई। इसके बाद सूचना मिलने पर एएसपी पूर्वी नृपेंद्र सिंह, बिलग्राम सीओ सुनील शर्मा, शहर कोतवाल संजय पांडेय, सांडी थानाध्यक्ष छोटेलाल समेत मौके पर पहुंचे। पुलिस के मुताबिक आकाश पाल के ही साथी नितिन गुप्ता ने दोनों की पहचान की है। बताया गया है आकाश की दो वर्ष पहले सुरसा थाना क्षेत्र के मुन्नी गांव निवासी कीर्ति के साथ शादी हुई थी। दोनों के एक मासूम बच्चा भी है।
UP Road Accident News : लोगों का आरोप है कि इस दर्दनाक हादसे को देखकर लोगों ने दमकल विभाग को सूचना दी। सूचना देने के करीब 50 मिनट के बाद दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक लोगों ने मिट्टी डालकर आग पर काबू पा लिया।