By Election 2024 Live |

By Election 2024 Live: उत्तर प्रदेश समेत 5 राज्यों की 15 विधानसभा और 1 लोकसभा सीट पर उपचुनाव आज, सुबह 7 बजे से शुरू होगी वोटिंग

By Election 2024 Live: उत्तर प्रदेश समेत 5 राज्यों की 15 विधानसभा और 1 लोकसभा सीट पर उपचुनाव आज, सुबह 7 बजे से शुरू होगी वोटिंग

Edited By :  
Modified Date: November 20, 2024 / 06:48 AM IST
,
Published Date: November 20, 2024 6:48 am IST

By Election 2024 Live:  नई दिल्ली। आज यानि 20 नवंबर को महाराष्ट्र की 288 सीटों पर तो वहीं, झारखंड में दूसरे चरण की 38 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे। इसके अलावा आज  उत्तर प्रदेश, पंजाब, केरल और उत्तराखंड की 15 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे। चुनाव आयोग के मुताबिक, इन सीटों पर सुबह 7 बजे मतदान शुरू हो जाएंगे और शाम 6 बजे तक चलेंगे। वहीं, इनके परिणाम 23 नवंबर को सामने आएंगे। इन 15 सीटों में 13 सीटें ऐसी हैं, जो विधायकों के सांसद बन जाने के बाद खाली हुई थीं। इसके अलावा एक सीट पर निधन और एक सीट नेता के जेल जाने के बाद खाली हुई है। पांच राज्य इन की 15 सीटों में से 9 सीटें उत्तर प्रदेश की हैं।

Read More: latest govt job: राज्य मंत्रिमंडल ने अलग अलग विभागों में 253 पदों को भरने की मंजूरी दी, देखें ​ 

उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव

लोकसभा चुनाव के बाद खाली हुई उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए बुधवार को मतदान होगा। प्रदेश की नौ सीटों अंबेडकरनगर में कटेहरी, मैनपुरी में करहल, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद में मीरापुर, मिर्जापुर में मझवां, कानपुर नगर में सीसामऊ, अलीगढ़ में खैर, प्रयागराज में फूलपुर और मुरादाबाद में कुंदरकी सीटों पर आज वोटिंग होगी। इनमें से आठ सीटें मौजूदा विधायकों के लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद खाली हुई हैं, जबकि सीसामऊ में मौजूदा सपा विधायक इरफान सोलंकी को आपराधिक मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद उपचुनाव हो रहा है।

Read More: #SarkarOnIBC24 : Maharashtra Election में ‘कैश फॉर वोट’ की एंट्री, Vinod Tawde पर नोट बांटने का आरोप 

कुल 90 उम्मीदवार मैदान पर

उपचुनाव में कुल 90 उम्मीदवार मैदान में हैं। सबसे ज्यादा 14 उम्मीदवार गाजियाबाद विधानसभा क्षेत्र से मैदान में हैं। वहीं, सबसे कम पांच—पांच उम्मीदवार खैर (सुरक्षित) और सीसामऊ सीटों पर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। साल 2022 के विधानसभा चुनाव में सीसामऊ, कटेहरी, करहल और कुंदरकी सीटों पर सपा ने जीत हासिल की थी जबकि भाजपा ने फूलपुर, गाजियाबाद, मझवां और खैर पर जीत हासिल की थी। मीरापुर सीट राष्ट्रीय लोकदल के पास थी, जो अब भाजपा की सहयोगी है। कांग्रेस उपचुनाव नहीं लड़ रही है और इंडिया गठबंधन की अपनी सहयोगी सपा का समर्थन कर रही है। बहुजन समाज पार्टी अपने दम पर सभी नौ सीटों पर चुनाव लड़ रही है।

Read More: Online app fraud case: ऑनलाइन एप्प फर्जीवाड़े में प्रवर्तन निदेशालय के हाथ लगी बड़ी कामयाबी.. हिरासत में लिए गए दो चीनी नागरिक

असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाली एआईएमआईएम ने गाजियाबाद, कुंदरकी और मीरापुर सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं जबकि चंद्रशेखर की आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) ने सीसामऊ को छोड़कर सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं। उपचुनावों के नतीजों का 403 सदस्यीय उप्र विधानसभा पर कोई सीधा असर नहीं पड़ेगा, लेकिन यह विभिन्न राजनीतिक दलों को एक संदेश देगा। सपा जहां सदन में अपनी संख्या बढ़ाने का लक्ष्य रखेगी, वहीं भाजपा और उसकी सहयोगी रालोद विधानसभा में अपनी उपस्थिति को और मजबूत करने की कोशिश करेगी।

Read More: Raipur Murder News: रायपुर में फिर मर्डर की वारदात.. विनायक सोसाइटी में युवक की बेरहमी से हत्या, पुरानी बस्ती इलाके में इस बात पर बहा खून

वर्तमान में भाजपा के 251 विधायक

वर्तमान में विधानसभा में भाजपा के 251 विधायक हैं, जबकि सपा के 105 विधायक हैं। भाजपा के सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) के 13 विधायक हैं, रालोद के 8 विधायक हैं, सुभासपा के 6 विधायक हैं और निषाद पार्टी के 5 विधायक हैं। कांग्रेस और जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के दो-दो विधायक हैं, जबकि बसपा का एक विधायक है। वर्तमान में दस सीटें खाली हैं। समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने मंगलवार को मतदाताओं से अपनी पार्टी के लिए वोट करने की अपील की। सपा के एक्स हैंडल पर एक पोस्ट में उन्होंने कहा, ‘मैं अपने सभी मतदाताओं, खासकर युवा किसानों से मदद करने के लिए कहना चाहूंगा। प्रशासन केवल चुनावों में गड़बड़ी पैदा कर सकता है। मुझे उम्मीद है कि प्रशासन बाबा साहब भीमराव आंबेडकर द्वारा दिए गए संविधान को बचाने के अधिकारों की रक्षा के लिए काम करेगा।’

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 
Flowers