गाजियाबाद (उप्र), 24 सितंबर (भाषा) गाजियाबाद के सिहानी गेट थाना क्षेत्र की नेहरू नगर कॉलोनी में मंगलवार सुबह एक व्यक्ति का गोलियों से छलनी शव बरामद किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस उपायुक्त (शहर) राजेश कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान ऋषभ गुप्ता (28) के रूप में हुई है, जो एक व्यापारी था और पंचवटी कॉलोनी का निवासी था।
उन्होंने बताया कि ऋषभ अपने तीन दोस्तों पुलकित गोयल, अनुज शर्मा और मुकुल गोयल के साथ सोमवार रात को गाजियाबाद से हरिद्वार के लिए निकला था।
पुलिस उपायुक्त (शहर) ने बताया कि पुलिस ने मुकुल को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि हरिद्वार जाने के बजाय वे लोग मेरठ से वापस गाजियाबाद आ गए और जब वे नेहरू नगर पहुंचे, तो अनुज ने ऋषभ पर गोली चला दी, गोली उसके सिर में लगी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
गोयल ने पुलिस को बताया कि घटना के बाद तीनों दोस्त शव और देसी पिस्तौल सड़क किनारे छोड़कर फरार हो गए।
पुलिस ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि वे (चारों व्यक्ति) व्यवसाय में साझेदार थे और उनके बीच पैसों का विवाद था।
उन्होंने बताया कि मुकुल को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा पुलकित और अनुज फरार हैं।
भाषा सं जफर शोभना
शोभना
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)