Live Death Video: RLD Leader Died Due to Heart Attack

Live Death Video: राष्ट्रीय लोकदल के नेता की मौत का लाइव वीडियो वायरल, मॉर्निंग वॉक के दौरान आया हार्ट अटैक, दो मिनट में ही सब कुछ हो गया खत्म

Live Death Video: राष्ट्रीय लोकदल के नेता की मौत का लाइव वीडियो वायरल, मॉर्निंग वॉक के दौरान आया हार्ट अटैक, दो मिनट में ही सब कुछ हो गया खत्म

Edited By :  
Modified Date: March 23, 2025 / 01:08 PM IST
,
Published Date: March 23, 2025 1:08 pm IST
Video Player is loading.
Current Time 0:00
Duration -:-
Loaded: 0%
Stream Type LIVE
Remaining Time -:-
 
1x
    • Chapters
    • descriptions off, selected
    • subtitles off, selected

      त्रिलोक चन्द, बुलंदशहर: Live Death Video भारत सहित दुनियाभर में हार्ट अटैक के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। शादी, स्कूल सहित काम के दौरान कभी भी लोगों को अटैक आ जाता है और मौत हो जा रही है। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से सामने आया है जहां राष्ट्रीय लोकदल नेता अमित चौधरी की मॉर्निंग वॉक के दौरान मौत हो गई। अमित चौधरी की मौत का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

      Read More: Meerut Saurabh Murder Case PM Report: दिल चीरा, धड़ से अलग किया सिर और फिर… सौरभ की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दिल दहला देने वाला खुलासा 

      Live Death Video मिली जानकारी के अनुसार घटना 20 मार्च की है, जब अमित चौधरी सुबह-सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए अपने घर से निकले थे। इस दौरान अमित की रास्ते में एक शख्स से मुलाकात भी हुई। वहीं, वीडियो में देखा जा सकता कि अमित युवक से मुलाकात के बाद कुछ आगे जाते हैं और अचानक चक्कर खाकर गिर जाते हैं। हालांकि संभलने के लिए पास में मकान की दीवार को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन इससे पहले सड़क पर गिर गए।

      Read  More: Anupama 23 March 2025 Written Update: जेल से भागेगा राघव, अनुपमा को जेल में मिलेगी डायरी, शो का अपकमिंग एपिसोड होगा धमाकेदार

      परिजनों ने की मानें तो अमित चौधरी को किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं थी। कुछ दिन पहले ही शादी तय हुई थी। घर पर खुशी का माहौल था। पलभर में सारे सपने चकनाचूर हो गए।

      Read More: Chakubaji In Raipur: राजधानी में फिर हुई चाकूबाजी, भाई ने भाई को मारा चाक़ू, इस वजह से दिया वारदात को अंजाम

      राष्ट्रीय लोकदल नेता अमित चौधरी की मौत कब और कैसे हुई?

      अमित चौधरी की मौत 20 मार्च को मॉर्निंग वॉक के दौरान अचानक हार्ट अटैक से हुई।

      क्या अमित चौधरी को पहले से कोई स्वास्थ्य समस्या थी?

      परिवार के अनुसार, उन्हें कोई गंभीर बीमारी नहीं थी और वह पूरी तरह स्वस्थ थे।

      अमित चौधरी का हार्ट अटैक का वीडियो कहां वायरल हो रहा है?

      यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर तेजी से वायरल हो रहा है।

      क्या हार्ट अटैक का कोई संकेत पहले से दिखा था?

      वीडियो में देखा गया कि गिरने से पहले उन्होंने दीवार पकड़ने की कोशिश की, लेकिन अचानक गिर पड़े।

      हार्ट अटैक से बचाव के लिए क्या उपाय किए जा सकते हैं?

      नियमित स्वास्थ्य जांच, संतुलित आहार, व्यायाम, और तनाव से बचाव हार्ट अटैक के खतरे को कम कर सकते हैं।