Budaun Double Murder Case: पहले घर आकर मदद के लिए मांगे पैसे, फिर छत में टहलने के बहाने दो मासूमों का रेता गला, दिल दहला देगी बदायूं कांड की कहानी |Budaun Double Murder Case

Budaun Double Murder Case: पहले घर आकर मदद के लिए मांगे पैसे, फिर छत में टहलने के बहाने दो मासूमों का रेता गला, दिल दहला देगी बदायूं कांड की कहानी

Budaun Double Murder Case: पहले घर आकर मदद के लिए मांगे पैसे, फिर छत में टहलने के बहाने दो मासूमों का रेता गला, जानें बदायूं कांड की कहानी

Edited By :  
Modified Date: March 20, 2024 / 02:50 PM IST
,
Published Date: March 20, 2024 2:48 pm IST

Budaun Double Murder Case: बदायूं। उत्तर प्रदेश के बदायूं से बीती रात एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया, जहां एक युवक ने उस्तरे से 2 मासूम बच्चों की गला रेतकर हत्या कर दी। चीख सुनकर बालकों का तीसरा भाई छत पर आया तो उसे भी घायल कर दिया। आरोपी घटना बाद से फरार था। पुलिस ने जब उसकी घेराबंदी की तो उसने हमला कर दिया। वहीं, जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने एनकाउंटर करते हुए उसे मार गिराया है।

Read More: IT Raid TMC Leader House: लोकसभा चुनाव से पहले टीएमसी नेता की बढ़ी मुश्किलें, आवास पर आईटी ने मारा छापा 

बताया जा रहा है, कि दोनों मृतक मासूम आयुष (13) और अहान (6) सगे भाई थे, जिसके पिता विनोद ठाकुर पेशे से ठेकेदार हैं। पिता ने ही मुख्य आरोपी साजिद और उसके भाई जावेद के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। हलांकि तहरीर में हत्या की वजह स्पष्ट नहीं है लेकिन विनोद का कहना है कि दोनों हत्यारोपी मंगलवार शाम उनके घर आए थे। वहीं, इस पूरी घटना की बात बच्चों की मां ने पुलिस को बताई।

Read More: Tamilisai Soundararajan Join BJP: भाजपा में शामिल हुईं इस राज्य की पूर्व राज्यपाल, 2 दिन पहले पद से दिया था इस्तीफा… 

मृतक मासूमों की मां ने बताया कि आरोपी जावेद घर के बाहर बैठा रहा और साजिद घर के अंदर पहुंचा। इसके बाद साजिद ने घर में आकर तीन क्लेचर लिए, जिसके उसने 45 रुपये लिए और पांच रुपये लौटा दिए। इसके बाद आरोपी ने उनसे मदद के लिए पांच हजार रुपये मांगे। इस पर ठेकेदार की पत्नी ने अपने पति को फोन करके साजिद द्वारा पांच हजार रुपये मांगने की जानकारी दी। इस पर पति ने साजिद को पत्नी से पांच हजार रुपये देने के लिए कह दिया। साथ ही कहा कि लड़का अच्छा है कल रुपये लौटा देगा।

Read More: 150 people joined BJP : 150 लोगों ने थामा भाजपा का दामन, सांसद विजय बघेल ने दिलाई पार्टी की सदस्यता 

ठेकेदार की पत्नी ने साजिद से कहा कि तुम बैठों में चाय बना देती हूं। उसके बाद रुपये दे दूंगी। फिर क्या था जैसे ही बच्चों की मां चाय बनाने गई आरोपी साजिद ने दोनों बच्चों को छत पर ले गया और वहां ले जाकर दोनों बच्चों को चाकू से काट डाला। आरोपी ने उसके तीसरे बच्चे को भी मारने की कोशिश की, लेकिन वह आरोपी से छूटकर भाग गया। विनोद की पत्नी ने बताया कि  कहना है कि हमारी उससे कोई रंजिश नहीं थी। यह किसी और की साजिश है।

Read More: Holi in Ayodhya : ‘अवध में होली खेले रघुवीरा’..! अयोध्या में साधु-संत खेलते हैं भगवान श्रीराम के साथ होली, बजरंगबली देते हैं सभी देवी-देवताओं को निमंत्रण 

Budaun Double Murder Case: ठेकेदार विनोद ने बताा कि भागते हुए आरोपी साजिद ने मेरी पत्नी से कहा कि आज उसने अपना काम पूरा कर लिया है। बताया जा रहा है कि ठेकेदार विनोद के आरोपी साजिद एवं उसके भाइयों से पारिवारिक संबंध थे। मासूमों की हत्या के बाद से बदायूं में तनाव का माहौल है। पुलिस बल भी तैनात की गई है। मृतक बच्चों के पिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी साजिद और उसके भाई जावेद के खिलाफ FIR दर्ज कर लिया है।

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp