उत्तर प्रदेश के उपचुनाव बसपा अकेले लड़ेगी: मायावती

उत्तर प्रदेश के उपचुनाव बसपा अकेले लड़ेगी: मायावती

  •  
  • Publish Date - October 15, 2024 / 05:33 PM IST,
    Updated On - October 15, 2024 / 05:33 PM IST

लखनऊ, 15 अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र तथा झारखंड के विधानसभा चुनाव और उत्तर प्रदेश की नौ सीट पर उप चुनाव की घोषणा के बाद बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने मंगलवार को कहा कि उनकी पार्टी इन सभी जगह अकेले ही चुनाव लड़ेगी।

भारत के निर्वाचन आयोग द्वारा आज महाराष्ट्र तथा झारखंड के विधानसभा चुनाव और उत्तर प्रदेश विधानसभा की रिक्त 10 सीट में नौ के लिए उप चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की गई।

बसपा प्रमुख ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘भारत निर्वाचन आयोग द्वारा महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों की आज की गई घोषणा का स्वागत।’’

उन्होंने कहा, ‘‘चुनाव जितना कम समय में तथा जितना पाक-साफ हो उतना ही बेहतर, जिसका पूरा दारोमदार निर्वाचन आयोग पर ही है।’’

बसपा प्रमुख ने कहा, ‘‘बसपा इन दोनों राज्यों (महाराष्ट्र और झारखंड) में अकेले ही चुनाव लड़ेगी और यह प्रयास करेगी कि उसके लोग इधर-उधर न भटकें बल्कि पूरी तरह बसपा से जुड़कर परम पूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव आंबेडकर के आत्म-सम्मान तथा स्वाभिमान कारवां के सारथी बनकर शासक वर्ग बनने का अपना मिशनरी प्रयास जारी रखें।’’

मायावती ने कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में भी बसपा अपने उम्मीदवार उतारेगी और यह चुनाव भी अकेले ही अपने बलबूते पर पूरी तैयारी तथा दमदारी के साथ लड़ेगी।’’

मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने मंगलवार को राज्यसभा विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा की।

महाराष्ट्र में सभी 288 विधानसभा सीट के लिए एक चरण में 20 नवंबर को मतदान होगा तथा मतगणना 23 नवंबर को होगी।

उन्होंने कहा कि झारखंड में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे जिसके तहत 13 और 20 नवंबर को मतदान होगा तथा 23 नवंबर को मतों की गिनती होगी।

उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीट पर उप चुनाव के लिए 13 नवंबर को मतदान और 23 नवंबर को मतगणना होगी।

भाषा आनन्द खारी

खारी