ऐसी क्या बात हो गई कि इस पार्टी ने विधायक और दो अन्य को दिखाया बाहर का रास्ता.. जानिए

बसपा ने विधायक व दो अन्य को पार्टी से निकाला

  •  
  • Publish Date - December 7, 2021 / 12:25 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:13 PM IST

*IBC24 के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*

 

लखनऊ, 6 दिसंबर (भाषा) बहुजन समाज पार्टी ने सोमवार को गोरखपुर की चिल्लूपार सीट से पार्टी विधायक विनय शंकर तिवारी तथा दो अन्य को अनुशासनहीनता के आरोप में पार्टी से निष्काषित कर दिया।

पढ़ें- देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 6,822 नए केस, 558 दिनों में सबसे कम मामले

बसपा के गोरखपुर मंडल के मुख्य सेक्टर प्रभारी सुधीर कुमार भारती ने सोमवार को बताया कि चिल्लूपार विधानसभा क्षेत्र से पार्टी विधायक विनय शंकर तिवारी, उनके भाई व पूर्व सांसद कुशल तिवारी व इनके रिश्तेदार गणेश शंकर पांडेय को पार्टी में अनुशासनहीनता और पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ उचित व्यवहार नहीं करने को लेकर बसपा (बहुजन समाज पार्टी) से तत्काल प्रभाव से निष्काषित किया जाता है।

पढ़ें- ‘अपने आप में परिवर्तन लाइए.. नहीं तो परिवर्तन वैसे भी हो जाता है’.. प्रधानमंत्री मोदी की सांसदों को दो टूक

मीडिया में हाल ही में ऐसी खबरे आयी थी कि विनय शंकर तिवारी ने हाल ही में लखनऊ में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की थी और ऐसी अटकलें लगायी जा रही हैं कि वह बसपा से अलग होकर सपा में शामिल हो सकते हैं।

पढ़ें- भाई ने धारदार हथियार से कर दिया बहन का सिर धड़ से अलग, भागकर की थी शादी.. हत्या में मां भी शामिल

पूर्वांचल क्षेत्र के ब्राह्मण मतदाताओं में तिवारी के परिवार का प्रभाव माना जाता है।