Mayawati on Waqf Bill: क्या है वक़्फ़ संशोधन बिल पर मायावती की राय?.. भाजपा को दी ये नसीहत, आप भी पढ़ें बयान

मायावती ने वक्फ विधेयक को जल्दबाजी में पारित करने की आलोचना की, कहा- बसपा इसका समर्थन नहीं करती

Mayawati on Waqf Bill: क्या है वक़्फ़ संशोधन बिल पर मायावती की राय?.. भाजपा को दी ये नसीहत, आप भी पढ़ें बयान

BSP chief Mayawati || Image- BSP X File

Modified Date: April 5, 2025 / 12:11 am IST
Published Date: April 4, 2025 10:28 am IST
HIGHLIGHTS
  • मायावती ने वक्फ बिल पारित करने की आलोचना की।
  • सरकार ने विधेयक जल्दबाजी में पेश और पारित किया।
  • बसपा मुस्लिम समुदाय के साथ मजबूती से खड़ी रहेगी।

What is BSP chief Mayawati’s stand on the Waqf Amendment Bill? : लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने वक्फ (संशोधन) विधेयक को जल्दबाजी में पारित करने के लिए केंद्र सरकार की आलोचना की और कहा कि इस विधेयक को जनता की चिंताओं एवं शंकाओं को दूर करने के बाद ही पेश किया जाना चाहिए था।

Read More: Ambikapur News: फांसी के फंदे पर लटकती मिली नवविवाहिता की लाश, 8 दिन पहले ही हुई थी शादी, इलाके में मचा हड़कंप

उनकी यह टिप्पणी बृहस्पतिवार देर रात को राज्यसभा द्वारा विधेयक को पारित करने के बाद आई। विधेयक को लोकसभा में मंजूरी मिल चुकी है, जहां विपक्ष ने इसका कड़ा विरोध किया था।

 ⁠

What is BSP chief Mayawati’s stand on the Waqf Amendment Bill? : मायावती ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘संसद में वक़्फ संशोधन विधेयक पर सत्ता व विपक्ष को सुनने के बाद निष्कर्ष यही निकलता है कि केंद्र सरकार अगर जनता को इस विधेयक को समझने के लिए कुछ और समय दे देती तथा उनके सभी संदेहों को भी दूर करके इस विधेयक को लाती, तो बेहतर होता।’’

बसपा नेता ने विधेयक पारित करने में सरकार की ‘‘जल्दबाजी’’ पर निराशा व्यक्त की। उन्होंने कहा, ‘‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि सरकार ने जल्दबाजी में इस विधेयक को पेश किया और पारित कराया, जो उचित नहीं है। अब जब यह विधेयक पारित हो चुका है, तो अगर सरकारें इसका दुरुपयोग करेंगी तो बसपा मुस्लिम समुदाय के साथ मजबूती से खड़ी रहेगी। दूसरे शब्दों में कहें तो पार्टी इस विधेयक का समर्थन नहीं करती है।’’

Read Also: Sudhanshu trivedi on Rajya Sabha: ‘आपने उड़ता तीर क्यों पकड़ लिया?’ दिग्विजय पर सुधांशु त्रिवेदी ने कसा तंज 


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown