Mayawati Statement: ‘भाजपा और कांग्रेस ने दलितों के लिए आरक्षण की नीतियों को बदलने की कोशिश की..’ बसपा प्रमुख ने लगाए गंभीर आरोप

Mayawati Statement: 'भाजपा और कांग्रेस ने दलितों के लिए आरक्षण की नीतियों को बदलने की कोशिश की..' बसपा प्रमुख ने लगाए गंभीर आरोप

  •  
  • Publish Date - October 29, 2024 / 12:33 PM IST,
    Updated On - October 29, 2024 / 12:34 PM IST

Mayawati Statement: लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष और उप्र की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने आरोप लगाया कि कांग्रेस और भाजपा दोनों ने अपनी सरकारों वाले राज्यों में दलितों के लिए आरक्षण की नीतियों को बदलने की कोशिश की। आरक्षण के भीतर आरक्षण की नई व्यवस्था के मामले में हरियाणा के बाद तेलंगाना और कर्नाटक की सरकार पर हमला बोलते हुए मायावती ने कहा कि, भाजपा और कांग्रेस एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं तथा उनसे समाज व संविधान को खतरा बढ़ गया है।

Read More: Ratlam Mahalaxmi Mandir: धनतेरस पर करोड़ों रुपए के नोटों से सजा प्रदेश का यह महालक्ष्मी मंदिर, दर्शन के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ 

बसपा प्रमुख मायावती ने मंगलवार को अपने आधिकारिक ‘एक्स’ खाते पर श्रंखलाबद्ध पोस्ट में कहा ”देश के करोड़ों शोषित व उपेक्षित दलितों के आरक्षण विरोधी तथा उनकी आपसी एकता की दुश्मन जातिवादी पार्टियों द्वारा आरक्षण में कोटे के बंटवारे के प्रति सक्रियता से यह साफ है कि भाजपा व कांग्रेस एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं तथा उनसे समाज व संविधान को खतरा बढ़ा है।” मायावती ने अगले पोस्ट में कहा ”हरियाणा की भाजपा सरकार के बाद अब तेलंगाना व कर्नाटक की कांग्रेस सरकारों ने भी दलितों को बांटने के लिए उनके आरक्षण के भीतर आरक्षण की नई व्यवस्था लागू करने का फैसला किया है। वास्तव में यह आरक्षण को निष्क्रिय व निष्प्रभावी बनाने के इनके जारी षडयंत्र का नया प्रयास है।”

Read More: MP News: लापरवाही पर सीएम मोहन यादव की सख्ती, देर रात 11 अधिकारियों और कर्मचारियों को किया निलंबित, कहा- समय रहते करें कर्तव्यों का निर्वहन 

बसपा प्रमुख ने कहा ”अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य उपेक्षितों की राजनीतिक शक्ति को खतरा मानने वाली भाजपा, कांग्रेस व सपा जैसी जातिवादी पार्टियों के विभाजनकारी इरादों से अति-सावधानी जरूरी है ताकि बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर का कारवाँ मजबूत बना रहे।” इसके पहले मायावती ने 18 अक्टूबर को कहा था कि अनुसूचित जाति (एससी) के आरक्षण में वर्गीकरण लागू करने का हरियाणा सरकार का फैसला दलितों को फिर से बांटने और आपस में ही लड़ाते रहने का षड़यंत्र है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो