UP Politics: अखिलेश ने खेला ब्राह्मण कार्ड तो भड़की मायावती, सपा को लेकर कह दी ये बड़ी बात, गरमाई सियासत

BSP chief Mayawati got angry on Akhilesh Yadav played Brahmin card

  •  
  • Publish Date - July 29, 2024 / 10:58 AM IST,
    Updated On - July 29, 2024 / 12:10 PM IST

लखनऊ: Mayawati got angry on Akhilesh Yadav बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष का चयन करने में पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यकों की उपेक्षा करने का आरोप लगाते हुए समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधा है।

Read More : Rashmika Mandanna Hot Look: ग्रीन साड़ी में रश्मिका मंदाना ने बढ़ाई फैंस की हार्ट बीट, किलर लुक देखकर आप भी हो जाएंगे दीवाने

Mayawati got angry on Akhilesh Yadav अखिलेश यादव ने रविवार को यहां पार्टी मुख्यालय में एक बैठक के बाद सिद्धार्थनगर जिले के इटवा विधानसभा क्षेत्र से सातवीं बार विधायक चुने गए माता प्रसाद पांडेय को नेता प्रतिपक्ष नियुक्त करने के लिए विधानसभा अध्यक्ष को पत्र भेजा। बसपा प्रमुख मायावती ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्‍स’ पर एक पोस्ट में कहा ”सपा मुखिया ने लोकसभा आम चुनाव में, खासकर संविधान बचाने की आड़ में यहाँ पीडीए (पिछडे, दलित, अल्पसंख्यकों) को गुमराह किया और उनका वोट ले लिया, लेकिन उप्र विधानसभा में प्रतिपक्ष का नेता बनाने में जो इन समुदायों की उपेक्षा की गई, यह भी सोचने की बात है।”

Read More : देवर ने अपनी ही भाभी को किया प्रेग्नेंट, फिर पति ने लिया ये बड़ा फैसला, अब पूरे गांव में हुआ हल्ला, जानें पूरा मामला

बसपा प्रमुख ने सिलसिलेवार पोस्ट में कहा ”सपा में एक जाति विशेष को छोड़कर बाकी पीडीए के लिए कोई जगह नहीं। ब्राह्मण समाज की तो कतई नहीं, क्योंकि सपा व भाजपा सरकार में जो इनका उत्पीड़न व उपेक्षा हुई है वह किसी से छिपा नहीं। वास्तव में इनका विकास एवं उत्थान केवल बसपा सरकार में ही हुआ। अतः ये लोग ज़रूर सावधान रहें।”

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp