Bride Commits Suicide

बारात से पहले बाथरूम में इस हालत में मिली दुल्हन, देखकर मां के उड़े होश, पूरे परिवार में मचा हड़कंप

बारात से पहले बाथरूम में इस हालत में मिली दुल्हन, देखकर मां के उड़े होश, पूरे परिवार में मचा हड़कंप! Bride Commits Suicide

Edited By :  
Modified Date: December 11, 2023 / 04:44 PM IST
,
Published Date: December 11, 2023 4:44 pm IST

कानपुर: Bride Commits Suicide घर में शादी को लेकर खुशियों का माहौल था और लड़की वाले बारात स्वागत की तैयारी में जुट गए थे। बस बारातियों का आना बाकी था। लेकिन अचानक दुल्हन को ऐसी हालत में देखकर पूरे परिवार में हड़कंप मच गया। चारों तरफ चीख पुकार मच गई। आइए जानते हैं आखिर क्या है पूरा मामला।

Read More: Rakesh Singh On MP’s New CM: बैठक से पहले राकेश सिंह का बड़ा बयान, सीएम पद को लेकर कह दी ऐसी बात

Bride Commits Suicide मामला सेन पश्चिमपारा थानाक्षेत्र के गोपाल नगर आरा मशीन रोड का है। जहां शादी में बारात वाले दिन दुल्हन नहाने के लिए बाथरूम गई थी। बाथरूम में जब को आहट नहीं मिली तो घर वालों को शक हुआ। जिसके बाद घर वालों ने काफी देर तक बाथरूम का दरवाजा खटखटाते रहे, लेकिन दुल्हन ने दरवाजा नहीं खोला। जिसके बाद परिवार के लोगों ने बाथरूम का दरवाजा तोड़ दिया। बाथरूम के अंदर दुल्हन की हालत देखकर मां के होश उड़ गए। पूरे परिवार में मातम का माहौल हो गया।

Read More: MP New CM: “ग्वालियर वालों की एक ही मांग, सिंधिया या विजयवर्गीय” हाथों में पोस्टर लेकर कार्यालय पहुंचे समर्थक 

दरअसल, यहां रहने वाली 25 साल की युवती की शादी बर्रा में तय हुई थी। दुल्हन को नहाने के बाद पार्लर जाना था। ले​किन जब वो बाथरूम गई तो बाहर नहीं आई इससे घर वालों को शक हुआ, जिसके बाद बाथरूम का दरवाजा तोड़ा गया। बाथरूम के अंदर दुल्हन के मुंह से झाग निकल रहा था। आनन-फानन में परिजन उसे निजी अस्पताल ले गए जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दुल्हन के शव को पीएम के लिए भेज दिया। वहीं बेटी की मौत से मां कुसुम और भाई प्रवीण का रो-रोकर बुरा हाल है। सेन पश्चिमपारा थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

Read More: Article 370 Verdict: अनुच्छेद 370 पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, जम्मू-कश्मीर को फिर मिलेगा राज्य का दर्जा, चुनाव कराने के निर्देश 

बताया जा रहा है कि दुल्हन ने बाथरूम में जाकर जहर खा लिया और उसकी मौत हो गई। दुल्हन ने ऐसा कदम क्यों उठाया है इस बारे में अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है। बेटी की मौत से दुल्हन की मां की हालत खराब हो गई। भाई का भी रो-रोकर बुरा हाल था। मां बार-बार यही कह रही थी कि आज तो बेटी की डोली उठनी थी। डोली की जगह अब उसकी अर्थी उठेगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp