विभिन्न जिला समाहरणालयों में बम विस्फोट की धमकी से अफरातफरी, राम मंदिर को धमकी पर मामला दर्ज

विभिन्न जिला समाहरणालयों में बम विस्फोट की धमकी से अफरातफरी, राम मंदिर को धमकी पर मामला दर्ज

विभिन्न जिला समाहरणालयों में बम विस्फोट की धमकी से अफरातफरी, राम मंदिर को धमकी पर मामला दर्ज
Modified Date: April 15, 2025 / 08:56 pm IST
Published Date: April 15, 2025 8:56 pm IST

लखनऊ, 15 अप्रैल (भाषा) जिला समाहरणालयों में बम रखे जाने के दावे के साथ मंगलवार को स्थानीय प्रशासन को भेजे गए ईमेल से उत्तर प्रदेश के चार जिलों में अफरातफरी मच गई लेकिन बाद में ये ईमेल फर्जी निकले। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

वहीं, राम मंदिर पर हमले की चेतावनी के साथ राम जन्मभूमि ट्रस्ट को भेजे गए धमकी भरे ईमेल के बाद अयोध्या में एक मामला दर्ज किया गया है।

चार जिलों- फिरोजाबाद, अलीगढ़, बाराबंकी और चंदौली जिला प्रशासन को ये ईमेल भेजे गए थे जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सुरक्षाबलों, बम निरोधक दस्ते तैनात किए गए और जिला समाहरणालय परिसरों को खाली कराया गया।

 ⁠

अधिकारियों ने पुष्टि की कि गहन छानबीन के बाद ये दावे अफवाह निकले। सभी भवनों को खाली कराने के बाद गहनता से जांच की गई।

अलीगढ़ में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, “ईमेल मिलने के तुरंत बाद सुरक्षा बल जिला समाहरणालय पहुंच गए तथा परिसर को खाली कराकर उसकी गहनता से जांच की गई जहां कोई संदिग्ध वस्तु नहीं पाई गई। धमकी भरा ईमेल सीधे अलीगढ़ जिला समाहरणालय की आधिकारिक ईमेल आईडी पर आई थी।”

बाराबंकी में जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने कहा, “आज हमें एक धमकी भरा ईमेल मिला जिसमें दावा किया गया कि समाहरणालय परिसर में आरडीएक्स जैसे विस्फोटक लगाए गए हैं। हमने पुलिस अधीक्षक को इसकी सूचना दी जिन्होंने बम निरोधक दस्ते को लगाया और पूरे परिसर की गहनता से जांच कराई। अभी तक कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं पाई गई।”

चंदौली में जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फंडे ने कहा कि गोपाल स्वामी नाम से एक व्यक्ति ने ईमेल भेजकर समाहरणालय को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। इसी तरह, फिरोजाबाद में भी इसी तरह का ईमेल आया। अधिकारी ईमेल के स्रोत का पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं।

इसी बीच, राम जन्मभूमि ट्रस्ट को सोमवार की मध्यरात्रि में एक ईमेल मिला जिसमें मंदिर की सुरक्षा बढ़ाने की चेतावनी दी गई। ट्रस्ट के लेखाधिकारी महेश कुमार ने मंगलवार को साइबर सेल में एक शिकायत की जिसके बाद मामला दर्ज किया गया।

अधिकारियों के मुताबिक, इस धमकी के बाद, जन्मभूमि परिसर और इसके आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा गश्त बढ़ा दी गई और इलेक्ट्रानिक निगरानी सक्रिय कर दी गई। पुलिस ने मंदिर के आसपास गहन तलाशी अभियान चलाया।

तमिलनाडु में साइबर सेल को ईमेल के स्रोत का पता लगाने और ईमेल भेजने वाले की पहचान करने के लिए सक्रिय किया गया है। इन ईमेल में तमिलनाडु का जिक्र किया गया है।

अधिकारियों ने कहा कि राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से ही कई धमकियां आई है जिसमें खालिस्तानी अलगाववादी गुरपतवंत सिंह पन्नू की ओर से भी दी गई धमकी शामिल है। अयोध्या पुलिस ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना पुलिस को देने की अपील की है।

भाषा सं राजेंद्र संतोष राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में