गोंडा में लापता युवक का शव नदी से बरामद, परिजन ने हत्या की आशंका जताई

गोंडा में लापता युवक का शव नदी से बरामद, परिजन ने हत्या की आशंका जताई

  •  
  • Publish Date - October 9, 2024 / 12:25 AM IST,
    Updated On - October 9, 2024 / 12:25 AM IST

गोंडा (उप्र), आठ अक्टूबर (भाषा) गोंडा जिले के मोतीगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने मंगलवार को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता एक युवक का शव मनवर नदी से बरामद किया है। यह जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने दी।

मृतक के परिजनों ने हत्या का अंदेशा जताया है।

अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) मनोज कुमार रावत ने बताया कि जिले के मोतीगंज थाना क्षेत्र के पेंडारन निवासी उर्मिला देवी ने सोमवार को अपने पुत्र अमरजीत (24) के दो दिन से लापता होने की सूचना दी थी। प्रकरण में तत्काल स्थानीय थाने पर गुमशुदगी दर्ज कर युवक की तलाश शुरू की गई।

रावत ने बताया कि मंगलवार की शाम गांव के समीप मनवर नदी से अमरजीत का शव बरामद किया गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

अमरजीत की मां ने बताया कि उनका बेटा पांच अक्टूबर को घर से निकला था, तब से वापस नहीं आया। उन्होंने बेटे की हत्या किए जाने की आशंका व्यक्त की है।

भाषा सं आनन्द शफीक

शफीक