गोंडा, आठ सितम्बर (भाषा) उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में शनिवार से लापता दो नाबालिग लड़कियों के शव रविवार को गांव के पास एक तालाब से बरामद किये गये।
अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) मनोज कुमार रावत ने बताया कि जिले के इटियाथोक थाना क्षेत्र के भवनियापुर उपाध्याय ग्राम पंचायत के मजरे छिछुली निवासी खुशबू गौतम (16) और उसकी भतीजी पूनम गौतम (12) शनिवार दोपहर को गांव के निकट स्थित एक तालाब के पास गईं थीं।
उन्होंने बताया कि देर शाम तक उनके घर न लौटने पर परिजनों ने खोजबीन की, मगर उनका पता नहीं चला जिसके बाद देर शाम स्थानीय थाने में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
रावत ने बताया कि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय स्तर पर खोजबीन करते हुए कुछ लोगों से पूछताछ की मगर उनका पता नहीं चला। अधिकारी के मुताबिक, आज सुबह पूनम की मां गांव के पास स्थित तालाब के पास पहुंची तो दोनों बेटियों के शव पानी में उतराते मिले।
रावत ने बताया कि पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया दोनों लड़कियों के शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं मिला है तथा मामले की जांच की जा रही है।
भाषा सं सलीम नोमान
नोमान