लखनऊ में गांव के बाहर दो लोगों के शव मिले, गला रेतकर हत्या किए जाने की आशंका |

लखनऊ में गांव के बाहर दो लोगों के शव मिले, गला रेतकर हत्या किए जाने की आशंका

लखनऊ में गांव के बाहर दो लोगों के शव मिले, गला रेतकर हत्या किए जाने की आशंका

Edited By :  
Modified Date: March 22, 2025 / 10:40 AM IST
,
Published Date: March 22, 2025 10:40 am IST

लखनऊ, 22 मार्च (भाषा) लखनऊ में एक गांव के बाहर दो लोगों के शव मिले हैं जिनकी गला रेत हत्या किए जाने की आशंका है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस उपायुक्त (डीसीपी)-पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘काकोरी थाने को शुक्रवार रात करीब सवा 10 बजे पनखेड़ा गांव के बाहर दो लोगों के शव मिलने की सूचना मिली।’’

अधिकारी ने कहा, ‘‘मृतकों की पहचान मनोज (25) और रोहित (26) के रूप में की गई है जो पनखेड़ा गांव के निवासी थे और किसी तेज धारदार हथियार से उनका गला रेता गया था।’’

मनोज और रोहित प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे थे। शव मिलने के तुरंत बाद कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया।

अधिकारी ने कहा, ‘‘हम मामले में सभी संभावित पहलुओं की जांच कर रहे हैं। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच जारी है।’’

भाषा जफर नेत्रपाल सिम्मी

सिम्मी

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)