लखनऊ, तीन दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के एक आरक्षी का शव लखनऊ के बिजनौर इलाके स्थित उसके आवास में मंगलवार की सुबह पंखे से लटका मिला जबकि उसकी पत्नी का शव कमरे में बिस्तर पर पड़ा मिला। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
लखनऊ दक्षिण के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) केशव कुमार ने बताया कि उन्हें बिजनौर में एसडीआरएफ इकाई से सूचना मिली कि कांस्टेबल अजय सिंह और उनकी पत्नी प्राची अपने घर में मृत पाए गए हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस की एक टीम और एक फील्ड यूनिट को तुरंत घटनास्थल पर भेजा गया।
कुमार ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘कमरा अंदर से बंद था। खिड़की की ग्रिल से हमने देखा कि अजय का शव पंखे से लटका हुआ था और उसकी पत्नी बेजान अवस्था में बिस्तर पर पड़ी थी। दरवाजा खोला गया और कानूनी प्रोटोकॉल के अनुसार दोनों शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।’’
कुमार ने बताया,‘‘किसी भी शव पर कोई स्पष्ट चोट देखने को नहीं मिला और घटनास्थल पर कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला।’’ उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद मौत का कारण पता चलेगा और आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
दंपति के पड़ोसी सचिन कुमार ने ‘पीटीआई-वीडियो’ को बताया कि पति-पत्नी एक-दूसरे के साथ सौहार्दपूर्ण जीवन जी रहे थे। अजय और प्राची करीब दो साल से यहां रह रहे थे और दोनों एक-दूसरे के साथ खुश लग रहे थे। उन्होंने बताया कि चाहे किराने की खरीदारी हो या कोई काम, वे हमेशा साथ-साथ जाते थे। उनके बीच कभी कोई मनमुटाव नहीं दिखा।
सचिन ने बताया कि दंपत्ति ने प्रेम विवाह किया था। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे उनके परिवारों की ओर से किसी तरह के विरोध की जानकारी नहीं है, लेकिन हमने कभी उनके रिश्तेदारों को उनसे मिलने यहां आते नहीं देखा।’’
पुलिस ने कहा कि मामले की सभी कोण से जांच की जा रही है।
भाषा किशोर आनन्द धीरज
धीरज