उत्तर प्रदेश: घर में मिले मां-बेटी के खून से लथपथ शव

उत्तर प्रदेश: घर में मिले मां-बेटी के खून से लथपथ शव

उत्तर प्रदेश: घर में मिले मां-बेटी के खून से लथपथ शव
Modified Date: January 16, 2025 / 07:52 pm IST
Published Date: January 16, 2025 7:52 pm IST

लखनऊ, 16 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के लखनऊ में बृहस्पतिवार को पुलिस ने एक मकान में मां-बेटी के खून से लथपथ शव बरामद किये। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि मलीहाबाद क्षेत्र के ईसापुर गांव में रहने वाली गीता (24) और उसकी बेटी दीपिका (छह वर्ष) की अज्ञात बदमाशों ने हत्या कर दी।

उन्होंने बताया कि महिला का पति प्रकाश कन्नौजिया मुंबई में कपड़ों की धुलाई का काम करता है और शुरुआती जांच में सामने आया कि यह मामला रंजिश का है।

 ⁠

अधिकारी ने बताया कि मौके से साक्ष्य जुटाकर फोरेंसिक को भेज दिये गये हैं और श्वान दस्ते की मदद से मामले की जांच की जा रही हैं।

उन्होंने बताया कि हत्यारों को पकड़ने के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं।

पुलिस ने बताया कि हमलावर घर के पीछे से घुसे और मां-बेटी की गला रेतकर हत्या करने के बाद फरार हो गए।

पुलिस के मुताबिक, दोपहर में जब मृतक महिला के बेटे ने उसे फोन किया और कोई जवाब नहीं मिला तो वह अपने घर पहुंचा, जहां उसने दरवाजा अंदर से बंद पाया।

पुलिस ने बताया कि जब महिला का बेटा और अन्य सदस्य कमरे में दाखिल हुए तो उन्होंने खून से लथपथ शवों को जमीन पर पड़े हुए देखा।

भाषा जय सलीम जितेंद्र

जितेंद्र


लेखक के बारे में