भदोही, 12 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के भदोही में जन्मजात नेत्रहीन महिला की अलाव में झुलसने से मौत के मामले में उसके पति के खिलाफ रविवार को दहेज हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया।
पुलिस अधिकारियों ने यहां बताया कि जिले के गोपीगंज थाना क्षेत्र में शनिवार देर शाम सुषमा नामक 30 वर्षीय महिला संदिग्ध हालात में अलाव में गिरकर झुलस गयी थी। बाद में उसकी मौत हो गयी थी। वह जन्म से ही देख पाने में असमर्थ थी।
उन्होंने बताया कि इस मामले में सुषमा के पिता राम मूरत गौतम की तहरीर पर उसके पति राजू गौतम के खिलाफ गोपीगंज थाने में भारतीय न्याय संहिता की धारा 80 (2) (दहेज हत्या), 85 (महिला से क्रूरता) और दहेज़ उत्पीड़न अधिनियम की सुसंगत धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी चमन सिंह चावड़ा ने बताया कि जिले के सुरयावा थाना क्षेत्र के कौड़र गांव निवासी राम मूरत गौतम की बेटी सुषमा की शादी गोपीगंज थाना के सरई मिश्रानी के रहने वाले 35 वर्षीय राजू गौतम से 30 जनवरी 2024 को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत हुई थी।
उन्होंने बताया कि सुषमा के मायके वालों का आरोप है कि राजू की यह चौथी शादी थी। पूर्व की पत्नियों से उसकी दो बेटियां थीं। राजू दहेज में धन और मोटरसाइकिल की मांग को लेकर अक्सर सुषमा को मारता-पीटता था।
उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले साल 13 दिसंबर की रात को राजू ने घर में अपनी दोनों बेटियों से अलाव जलवाया और आग जब तेज़ हुई तो जलते अलाव में सुषमा को धकेल दिया जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गई।
चावड़ा ने दर्ज रिपोर्ट के हवाले से बताया कि राजू ने हालत गम्भीर होने के बावजूद सुषमा का इलाज नहीं करवाया। हालत बिगड़ने पर वह 15 दिसंबर को सुषमा को उसकी छोटी बहन के पास प्रयागराज जिले के जानकी नगर में छोड़कर भाग गया।
अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने पर मायके के लोग सुषमा को इलाज के लिये कई जगह ले गये मगर उसकी हालत नहीं सुधरी।
उन्होंने बताया कि शनिवार को परिजन सुषमा को गोपीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाये जहां देर शाम इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
चावड़ा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
भाषा सं. सलीम नोमान
नोमान
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
School closed: अब 18 जनवरी तक स्कूल बंद करने का…
11 mins agoकन्नौज रेलवे स्टेशन हादसा : करीब 16 घंटे तक चला…
31 mins agoउप्र में एक माह में टीबी के 9340 मरीज़ों की…
44 mins ago