भाजपा कार्यकर्ताओं को 2027 के विधानसभा चुनाव के लिए ‘एक्शन मोड’ में आना होगा:केशव प्रसाद मौर्य |

भाजपा कार्यकर्ताओं को 2027 के विधानसभा चुनाव के लिए ‘एक्शन मोड’ में आना होगा:केशव प्रसाद मौर्य

भाजपा कार्यकर्ताओं को 2027 के विधानसभा चुनाव के लिए ‘एक्शन मोड’ में आना होगा:केशव प्रसाद मौर्य

Edited By :  
Modified Date: December 3, 2024 / 11:42 PM IST
Published Date: December 3, 2024 11:42 pm IST

देवरिया/लखनऊ (उप्र), तीन दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं से ‘एक्शन मोड’ में आने और 2027 के विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर देने का आह्वान किया।

मौर्य ने राज्‍य के मुख्‍य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (सपा) पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि सपा के आचरण को देखते हुए, अब उसे मुस्लिम लीग में विलय कर लेना चाहिए, या फिर नाम बदलकर ‘नमाजवादी पार्टी’ रख लेना चाहिए।

उन्होंने मंगलवार को देवरिया जिला मुख्यालय पर स्थित जिला पंचायत सभागार में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी के किसी भी कार्यकर्ता के सम्मान के साथ को कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

उपमुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं को 2027 के विधानसभा चुनाव के लिए आज से ही ‘एक्शन मोड’ में आ जाना होगा।

मौर्य ने समाजवादी पार्टी के पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) पर हमला बोलते हुए कहा कि अखिलेश यादव के पीडीए का मतलब ‘परिवार डेवलपमेंट पार्टी’ है।

उन्होंने अपने पुराने नारे को फिर दोहराया, ‘‘100 में 60 हमारा है, बाकी में बंटवारा है।’’

प्रयागराज के कुंभ और प्रसिद्ध संत देवरहा बाबा का स्मरण करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि देवरहा बाबा के आशीर्वाद से ‘बाबरी विध्वंस और भव्य मंदिर के निर्माण’ का मार्ग प्रशस्त हो सका।

कुंभ से दिवंगत देवरहा बाबा के आत्मीय रिश्तों की याद दिलाते हुए उन्होंने दावा किया कि इस बार महाकुंभ में 40 करोड़ से ज्यादा लोगों के शामिल होने की संभावना है।

मौर्य ने बताया कि भाजपा में ‘बूथ’ स्तर का कार्यकर्ता भी संगठन और सरकार के शीर्ष पद पर जा सकता है।

महाराष्ट्र और उपचुनाव की बधाई देते हुए मौर्य ने कहा कि उत्तर प्रदेश के उपचुनाव ने साबित किया है कि (प्रधानमंत्री नरेन्द्र)मोदी जी और (उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री) योगी जी के नेतृत्व पर जनता का विश्वास अडिग है।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सपा की दुर्दशा का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता कि कुंदरकी में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में ऐतिहासिक मतदान हुआ और चुनाव परिणाम ने सपा के लोगों का घमंड तोड़ दिया है।

उत्तर प्रदेश में हाल में नौ विधानसभा सीट के उपचुनाव में सात सीट पर भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के उम्मीदवारों को जीत मिली है।

मौर्य ने मंगलवार की शाम सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जारी एक पोस्ट में व्‍यंगात्‍मक सलाह देते हुए कहा, ‘‘समाजवादी पार्टी के आचरण को देखते हुए, अब उसे मुस्लिम लीग में विलय कर लेना चाहिए, या फिर नाम बदलकर ‘नमाज़वादी पार्टी’ रख लेना चाहिए।’’

इसी पोस्ट में मौर्य ने सपा के खात्मे की भविष्यवाणी करते हुए कहा, ‘‘2027 में ‘समाप्तवादी पार्टी’ बनना तो तय है। अखिलेश यादव जी, आपका लोकसभा में आज दिया गया भाषण झूठ का पुलिंदा था, जो आपकी गरिमा और सच्चाई दोनों के खिलाफ है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘संभल मामले में परिवार डेवलपमेंट एजेंसी के निदेशक एंड कंपनी द्वारा की जा रही वोटबैंक की राजनीति का न केवल मैं, बल्कि पूरा उत्तर प्रदेश कड़ा विरोध करता है।’’

मौर्य ने कहा, ‘‘ मुस्लिम वोट बैंक खिसकने से बचाने की बौखलाहट में उठाया गया हर क़दम 2014 से 2024 तक के पांच चुनावों की तरह, फेल होना तय है। लोकतंत्र की ताकत, डबल इंजन सरकार की उपलब्धियां, कार्यकर्ताओं का परिश्रम और जनता के आशीर्वाद से, भाजपा 2027 में 2017 जैसी ऐतिहासिक विजय दोहराएगी। भाजपा ही वर्तमान, भाजपा ही भविष्य। एक हैं तो सेफ हैं, एक हैं तो जीत है।’’

भाषा सं आनन्द धीरज

धीरज

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers